scriptCG crime: पिता की मौत से शोक में था परिवार, इधर सूने मकान का ताला तोडक़र चोरों ने 2 लाख के जेवर किए पार | CG crime: family was mourning the death of father, hear 2 lakh theft from house | Patrika News
अंबिकापुर

CG crime: पिता की मौत से शोक में था परिवार, इधर सूने मकान का ताला तोडक़र चोरों ने 2 लाख के जेवर किए पार

CG crime: अंतिम संस्कार समेत अन्य कार्यक्रम करने परिवार सहित गृहग्राम गया था युवक, परिवार के सदस्य जब लौटे तो चोर बना चुके थे सूने मकान को निशाना

अंबिकापुरJul 26, 2024 / 08:52 pm

rampravesh vishwakarma

Gandhinagar police station
अंबिकापुर. CG crime: पिता की मृत्यु होने के बाद शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक परिवार मकान में ताला बंद कर अंतिम संस्कार करने मूल निवास ग्राम खोरमा प्रतापपुर गया था। क्रियाकर्म खत्म होने के बाद भी परिजन शोक में थे। इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोडक़र 12 हजार नकद समेत करीब 2 लाख के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। गुरुवार को जब परिवार के सदस्य लौटे तो घर का ताला टूटा देखा तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध (CG crime) दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर से लगे ग्राम खोरमा निवासी हिमांशु सिंह टेकाम की शहर के गांधीनगर स्थित ग्राम डिगमा में भी मकान है। वह यहां परिवार समेत रहकर पढ़ाई करता है। उसके पिता की तबियत ठीक नहीं थी। इलाज के लिए रायपुर डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 1 जुलाई को पिता की मौत हो गई थी।
Gandhinagar police station
हिमांशु डिगमा स्थित घर में ताला बंद कर सपरिवार पिता के अंतिम संस्कार करने अपने मूल निवास ग्राम खोरमा गया था। कार्यक्रम संपन्न होने पर 17 जुलाई की शाम को हिमांशु अकेले डिगमा आया था और रात 9 बजे पुन: घर बंद कर वापस चला गया था।
यह भी पढ़ें
Theft in house: बेटे का इलाज कराने सपरिवार हैदराबाद गया था रिटायर्ड कर्मचारी, इधर घर से 3 लाख ले उड़े चोर

मां आई तो टूटा था घर का ताला

25 जुलाई की शाम को हिमांशु की मां वापस आई तो घर का ताला टूटा था। कुंडी भी उखड़ी थी तथा घर के भीतर का सामान बिखरा पड़ा था। सामान मिलाने पर पता चला कि अलमारी में रखे 12 हजार रुपए नकद के अलावा सोने का कान का एक जोड़ी झुमका, अंगूठी, बाली, नोज पिन 3 नग,
सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल, बिछिया सहित अन्य सामान गायब थे। कुल चोरी लगभग 2 लाख से अधिक की बताई जा रही है। हिमांशु ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है।

Hindi News / Ambikapur / CG crime: पिता की मौत से शोक में था परिवार, इधर सूने मकान का ताला तोडक़र चोरों ने 2 लाख के जेवर किए पार

ट्रेंडिंग वीडियो