अंबिकापुर. CG ASP passed away: छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी निमेश बरैया की बुधवार की रात रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन (CG ASP passed away) हो गया। वे बलरामपुर जिले के एडिशनल एसपी थे। एएसपी रहने के दौरान ही वे एक गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गए थे। उनके निधन से जहां पुलिस अधिकारियों में शोक की व्याप्त है, वहीं परिजन भी सदमे में हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले निमेश को पीलिया हुआ था। पहले बलरामपुर के लोकल अस्पताल में उनका इलाज कराया गया। वहां जब उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो 5 दिन पहले रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर एडिशनल एसपी को नहीं बचा पाए।
बिलासपुर के भी रह चुके हैं एएसपी
निमेश बरैया बिलासपुर जिले के भी एडिशनल एसपी (CG ASP passed away) रह चुके हैं। जबकि रायपुर में आजाक चौक थाने के सीएसपी के रूप में उनकी पोस्टिंग थी। वे काफी मिलनसार पुलिस अधिकारी माने जाते थे। जिस जिले में उनकी पोस्टिंग रही, लोगों के बीच वे काफी लोकप्रिय रहे।
बलरामपुर जिले में एएसपी के रूप में उन्होंने कई अपराधों का खुलासा किया। उनके निधन की सूचना मिलने से पुलिस महकमे में शोक की लहर फैल गई है। वहीं परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
Hindi News / Ambikapur / CG ASP passed away: बलरामपुर एडिशनल एसपी का निधन, गंभीर बीमारी से थे पीडि़त, रायपुर के निजी अस्पताल में थे भर्ती