अंबिकापुर निवासी अभिषेक जायसवाल 27 वर्ष शहर के ही 4 अन्य दोस्तों आशीष सिंह, दीपक गुप्ता, ओम प्रकाश विश्वकर्मा एवं राजीव विश्वकर्मा के साथ शादी समारोह में शामिल होने बिहार के औरंगाबाद गया था। शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात में ही पांचों सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 15 बी-9069 से अंबिकापुर के लिए निकले थे।
बुधवार की अलसुबह करीब 5 बजे वे अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे क्रमांक 343 पर पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरसोत अमझरनाला के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे बॉक्साइट लोड ट्रक क्रमांकसीजी 15 डीडब्ल्यू 8773 से उनकी आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह खेत में जा गिरी। हादसे में कार सवार अभिषेक जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक वहीं खड़ा कर फरार हो गया। ट्रक बॉक्साइट लेकर रेणुकूट जा रहा था।
नेशनल हाइवे पर दो घंटे के बीच 3 सडक़ हादसे, बोलेरो के उड़े परखच्चे तो पेड़ से जा टकराया ट्रक
कार में ही फंसे रहे युवकहादसे के बाद पांचों युवक कार में ही फंसे रहे। सभी को गंभीर चोटें आई थीं। सूचना मिलते ही पस्ता थाने से प्रधान आरक्षक अनिल पांडेय व ओमप्रकाश सिदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला और बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया।
यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
युवा व्यवसायी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति-पत्नी समेत 4 गिरफ्तार, लगाया था ये झूठा आरोप
झपकी आने से हादसे की आशंकाआशंका जताई जा रही है कि कार चालक को सुबह अचानक झपकी आ गई होगी और सामने से आ रहे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई होगी। इधर पस्ता थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनाकारी ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।