लखनुपर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिनपुरीपारा निवासी 75 वर्षीय फूलकुंवर अपने परिवार जनों से लगभग 2 वर्ष पूर्व से अलग होकर नगर के ही पंप हाउस में रह रही थी। इसी बीच 25 जनवरी की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि पंप हाउस में रह रही वृद्धा की जली हुइ्र लाश वहां पड़ी है।
पुलिस व नपं अमले ने किया अंतिम-संस्कार
परिजनों द्वारा शव ले जाने से इनकार करने के बाद लखनपुर पुलिस व नगरीय अमले द्वारा 26 जनवरी को शव का अंतिम संस्कार (Funeral) किया। आशंका जताई जा रही है कि वह कमरे में आग जलाकर सो रही थी, इस बीच कपड़ों में आग लगने की वजह से उसकी मौत (Death from burning) हो गई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।