वायरल ऑडियो के अनुसार सतीश सिंह लुंड्रा जनपद कार्यालय में सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ हैं। इन्होंने जनपद क्षेत्र में ही पदस्थ सब इंजीनियर रावेंद्र यादव से फाइल ऑडिट के बदले रुपयों की डिमांड की थी। जब इंजीनियर ने उन्हें फोन कर कहा कि हमलोग का काम पैसा देना थोड़ी न है मामा।
आप बस 5 हजार 600 रुपए दीजिए
बातचीत के दौरान सतीश सिंह ने इंजीनियर रावेंद्र यादव से कहा कि 15 हजार दुबे जी दिए, 10 हजार वीके यादव दिए। आप मुझे 5-10 हजार नहीं दे सकते क्या? यदि फाइल अपर कलेक्टर के पास चला जाए या कमिश्नर के पास चला जाए तो 50 हजार देना पड़ जाएगा। आपसे मुझे मात्र 5 हजार 600 रुपए चाहिए, यह हिसाब में है।
चंदा देने में परेशानी है क्या, भीख नहीं मांग रहा
बाबू ने कहा कि आपको चंदा देने में परेशानी हो रही है क्या? इंजीनियर ने कहा कि मुझे काफी परेशानी है। आप तो जान ही रहे हैं। इस पर बाबू ने कहा कि मैंने चंदा मांगा है, भीख थोड़ी मांग रहा हूं। आप तो जान रहे हो कि मैं किस टाइप का आदमी हूं। मैं जितना प्रेम करता हूं, उतना ही दुराव भी करता हूं।
एसडीओ कोई तोपचंद का पद नहीं
जब सब इंजीनियर रावेंद्र यादव ने कहा कि न मामा, आप हमें सिखाएंगे कि इंजीनियर कैसे काम करेगा। टेक्निकल का काम इंजीनियर का है। हमारी फाइल एसडीओ के पास जाती है, आपको डायरेक्ट तो नहीं देते। हमारे काम का सत्यापन एसडीओ करते हैं। इस पर बाबू ने कहा कि हमें ही हस्ताक्षर करना होता है।
मेरा बेटा अमेरिका में है सॉफ्टवेयर इंजीनियर
ऑडियो के अनुसार बाबू ने कहा कि मेरा लडक़ा अभी अमेरिका में है, वह भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो मुझे आप मत सिखाइए। मेरे 2 लडके व एक बेटी ने इंजीनियरिंग की है, आप मुझे मत सिखाइए कि इंजीनियरिंग क्या होता है।
मिली है शिकायत
वायरल ऑडियो मामले की शिकायत आई है। लुंड्रा जनपद सीईओ को जांच का जिम्मा दिया गया है। जांच में जो भी बातें सामने आएंगीं, उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
नूतन कंवर, जिला पंचायत सीईओ, सरगुजा