scriptऑडिट के नाम पर जनपद के बाबू का इंजीनियर से रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल, बोला- सब दे रहे हैं, चंदा मांगा हूं भीख नहीं | Bribe audio viral: Lundra block clerk demanded bribe to sub engineer | Patrika News
अंबिकापुर

ऑडिट के नाम पर जनपद के बाबू का इंजीनियर से रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल, बोला- सब दे रहे हैं, चंदा मांगा हूं भीख नहीं

Bribe audio viral: 6 मिनट 44 सेकेंड का ऑडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जिला पंचायत सीईओ का कहना कि शिकायत आई है, जनपद सीईओ कर रहे हैं जांच

अंबिकापुरAug 25, 2023 / 08:47 pm

rampravesh vishwakarma

Bribe audio viral

Viral audio

अंबिकापुर. Bribe audio viral: ऑडिट के नाम पर लुंड्रा जनपद कार्यालय में पदस्थ बाबू का क्षेत्र के इंजीनियर से रिश्वत मांगते ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बाबू का कहना है कि मैं जब से पदस्थ हूं, तब से सभी इंजीनियर, यहां तक कि जो रिटायर हो चुके हैं, उनसे भी पूछना कि सबने पैसे दिए हैं। जब सभी पैसे दे रहे हैं तो आप नहीं दे सकते क्या? ऑडियो में बाबू यह भी कह रहा है कि मैंने अपने 2 बेटे व एक बेटी को इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई है तो मुझे पता है कि इंजीनियरिंग क्या होती है। आप मुझे 5 हजार 600 रुपए दे दो, यह आपके हिसाब में लिखा हुआ है। बातचीत के दौरान वह पिछले कई सालों से अवैध वसूली की बात स्वीकार भी कर रहा है। इस ऑडियो की पुष्टि पत्रिका नहीं करता है।

वायरल ऑडियो के अनुसार सतीश सिंह लुंड्रा जनपद कार्यालय में सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ हैं। इन्होंने जनपद क्षेत्र में ही पदस्थ सब इंजीनियर रावेंद्र यादव से फाइल ऑडिट के बदले रुपयों की डिमांड की थी। जब इंजीनियर ने उन्हें फोन कर कहा कि हमलोग का काम पैसा देना थोड़ी न है मामा।
मैंने कई लोगों से पूछा है। इस पर सहायक ग्रेड-2 सतीश सिंह ने कहा कि आप मुझे स्पष्टीकरण मत दीजिए। मैं जब से यहां बैठा हूं और आप अपने वरिष्ठ या रिटायर हो चुके इंजीनियर से पूछिए कि हर जनपद का इंजीनियर ऑडिट का पैसा देता है या नहीं। मेरे को समझाने की जरूरत नहीं है।
जब इंजीनियर ने कहा कि एसी ऑफिस के मानस सर से मेरी बात हुई है। इस पर बाबू (सहायक ग्रेड-2) ने कहा कि आप जनपद में हैं तो जनपद वाले से पूछिए न। एसी में क्यों पूछ रहे हैं।

मछली मारने निकले 2 ग्रामीण उफनती नदी में बहे, तीसरे दिन मिला एक का शव, दूसरे की तलाश जारी


आप बस 5 हजार 600 रुपए दीजिए
बातचीत के दौरान सतीश सिंह ने इंजीनियर रावेंद्र यादव से कहा कि 15 हजार दुबे जी दिए, 10 हजार वीके यादव दिए। आप मुझे 5-10 हजार नहीं दे सकते क्या? यदि फाइल अपर कलेक्टर के पास चला जाए या कमिश्नर के पास चला जाए तो 50 हजार देना पड़ जाएगा। आपसे मुझे मात्र 5 हजार 600 रुपए चाहिए, यह हिसाब में है।

चंदा देने में परेशानी है क्या, भीख नहीं मांग रहा
बाबू ने कहा कि आपको चंदा देने में परेशानी हो रही है क्या? इंजीनियर ने कहा कि मुझे काफी परेशानी है। आप तो जान ही रहे हैं। इस पर बाबू ने कहा कि मैंने चंदा मांगा है, भीख थोड़ी मांग रहा हूं। आप तो जान रहे हो कि मैं किस टाइप का आदमी हूं। मैं जितना प्रेम करता हूं, उतना ही दुराव भी करता हूं।

बहन की बेटी के घर जाने निकली महिला को दल से बिछड़े हाथी ने पटक कर मार डाला


एसडीओ कोई तोपचंद का पद नहीं
जब सब इंजीनियर रावेंद्र यादव ने कहा कि न मामा, आप हमें सिखाएंगे कि इंजीनियर कैसे काम करेगा। टेक्निकल का काम इंजीनियर का है। हमारी फाइल एसडीओ के पास जाती है, आपको डायरेक्ट तो नहीं देते। हमारे काम का सत्यापन एसडीओ करते हैं। इस पर बाबू ने कहा कि हमें ही हस्ताक्षर करना होता है।
जहां-जहां गलती किए हो वहां का फोटो खींचकर रखा हूं। जनपद का एसडीओ कोई बड़ा तोपचंद का पद नहीं है। आपको सीईओ पैसा दे रहा है। सीईओ अगर चाहेगा तो काम करेंगे तो भी पैसा नहीं देगा। मैं बात नहीं करूंगा, मुझे अच्छा नहीं लग रहा है।

मेरा बेटा अमेरिका में है सॉफ्टवेयर इंजीनियर
ऑडियो के अनुसार बाबू ने कहा कि मेरा लडक़ा अभी अमेरिका में है, वह भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो मुझे आप मत सिखाइए। मेरे 2 लडके व एक बेटी ने इंजीनियरिंग की है, आप मुझे मत सिखाइए कि इंजीनियरिंग क्या होता है।
जब सब इंजीनियर ने कहा कि आप हमें बताएंगे कि हमारा काम क्या है, आपसे सीखेंगे क्या? इस पर बोला कि हां मैं सिखा दूंगा। मैं ऐसा-वैसा कोई केरकेट्टा बाबू नहीं हूं। फिर धमकी भरे लहजे में कहा कि अच्छे से सीखा दूंगा।

मिली है शिकायत
वायरल ऑडियो मामले की शिकायत आई है। लुंड्रा जनपद सीईओ को जांच का जिम्मा दिया गया है। जांच में जो भी बातें सामने आएंगीं, उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
नूतन कंवर, जिला पंचायत सीईओ, सरगुजा

Hindi News / Ambikapur / ऑडिट के नाम पर जनपद के बाबू का इंजीनियर से रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल, बोला- सब दे रहे हैं, चंदा मांगा हूं भीख नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो