scriptमैनपाट पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े लूट के दोनों आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार, पुलिस के हाथ लग गई थी फोटो | Both accused arrested who looted RS from Mainpat petrol pump | Patrika News
अंबिकापुर

मैनपाट पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े लूट के दोनों आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार, पुलिस के हाथ लग गई थी फोटो

Loot in Petrol pump: सिंदूर लगे नोट मांगने के बहाने आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम, पंपकर्मियों ने करीब 30 किमी तक पीछा कर मोबाइल में खींच ली थी फोटो, पुलिस ने जिले के सभी थाना व चौकी क्षेत्र में की थी घेराबंदी

अंबिकापुरJan 25, 2023 / 08:36 pm

rampravesh vishwakarma

Loot in petrol pump

Loot accused arrested by police

अंबिकापुर. Loot in Petrol pump: मैनपाट के कमलेश्वरपुर स्थित पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े 25-30 हजार रुपए लेकर फरार आरोपी पंपकर्मियों व पुलिस की मुस्तैदी से चंद घंटे में ही दबोचे गए। दरअसल रुपए लेकर भाग रहे आरोपियों का करीब 30 किमी तक पीछा कर पंपकर्मियों ने फोटो खींच ली थी। वहीं बाइक का नंबर भी पुलिस को दे दिया था। इस आधार पर पुलिस को आरोपियों को पकडऩे में काफी आसानी हुई। पुलिस ने जिले के हर थाना व चौकी क्षेत्र में घेराबंदी कर रखी थी। इसी बीच बतौली पुलिस ने भाग रहे आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से रकम भी बरामद कर ली है।

गौरतलब है कि मैनपाट के कमलेश्वरपुर में रितिष पेट्रोल पंप संचालित है। बुधवार की शाम करीब 4 बजे बाइक सवार 2 लोग वहां पहुंचे और पंपकर्मी से कहा कि वे सुबह पेट्रोल भरवाने यहां आए थे। इस दौरान उन्होंने सिंदूर लगा नोट उसे दिया था, उक्त नोट उन्हें चाहिए।
बाइक सवारों की बात सुनकर मदद के हिसाब से पंपकर्मी ने सुबह से ही हुई बिक्री के नोट मिलान करने शुरु किए। रुपए उसने वहीं रखे थे। सिंदूर लगा नोट नहीं मिलने पर बाइक सवार दोनों व्यक्ति वहां से चले गए। इसी बीच पंपकर्मी ने देखा कि उसने जो रुपए रखे थे, वहां से गायब थे। उक्त 2 व्यक्ति रुपए लेकर फरार हो चुके थे। करीब 25-30 हजार रुपए आरोपियों द्वारा लेकर भागने की बात सामने आई थी।

पंपकर्मियों ने 30 किमी तक किया था पीछा
पंपकर्मी ने एक अन्य कर्मचारी के साथ बाइक से दोनों का पीछा किया था। करीब 30 किमी तक पीछा करने के बाद उक्त दोनों व्यक्ति दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम करजी के पास दिखाई दिए थे।
पीछा करने के दौरान पंपकर्मियों ने मोबाइल के कैमरे में उनकी फोटो व बाइक नंबर एमपी 04 क्यूएफ-8960 को कैद कर लिया था। एक पुल पर पंपकर्मियों द्वारा दोनों बदमाशों की खींची गई तस्वीर साफ नजर आ रही है। इसी बीच पंपकर्मियों को दोबारा चकमा देकर तेज रफ्तार में दोनों बदमाश भाग निकले थे।

सिंदूर लगा नोट के बहाने पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े 30 हजार ले भागे 2 बदमाश, पंप कर्मियों ने 30 किमी पीछा कर खींची फोटो


चंद घंटे में आरोपी गिरफ्तार
पंप संचालक की रिपोर्ट पर कमलेश्वरपुर पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी थी। पुलिस के हाथ आरोपियों की फोटो व बाइक नंबर भी लग गए थे। पुलिस ने जब वाहन का डिटेल निकाला तो वह भोपाल के मो. नसीम के नाम पर पंजीकृत मिला। पुलिस फोटो के आधार पर आरोपियों की खोजबीन में जुट गई थी।
इसी बीच बतौली पुलिस ने देर शाम करीब 7 बजे घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से लूट के 23 हजार रुपए बरामद किए हैं, आरोपियों ने कुछ पैसे खर्च कर देने की बात भी स्वीकार की है। पुलिस ने फिलहाल दोनों के नाम व पते का खुलासा नहीं किया है।

Hindi News / Ambikapur / मैनपाट पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े लूट के दोनों आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार, पुलिस के हाथ लग गई थी फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो