लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंधला निवासी 28 वर्षीय नैहारो पति राम सिंह 11 जनवरी सोमवार दोपहर 2 बजे से गायब (Missing) थी। उसके पति ने 12 जनवरी लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई। लखनपुर पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर महिला की खोजबीन में जुटी हुई थी।
टोनही के शक में की हत्या
आरोपी देवर ने बताया कि टोनही के शक में उसने लक्ष्मण राम के साथ मिलकर अपनी भार्भी नैहारो की डंडे से पीटकर हत्या (Murder) कर शव को भौराही ढोढ़हा में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह, सुरेश चन्द्र मिंज, आसन राम यादव, संतोष कश्यप, अजय शर्मा, रविंद्र साहू, दशरथ राजवाड़े, अतुल शर्मा दिलसुख लकड़ा, विवेक सिंह सहित अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।