मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में रविवार की रात 4 घंटे बिजली गुल होने के बाद एसएनसीयू में भर्ती 4 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी। हालांकि अस्पताल प्रबंधन व जिले के कलक्टर ने बिजली गुल होने के बाद मौत से इनकार किया है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास भाजपाइयों द्वारा कुछ देर के लिए प्रदर्शन किया गया था। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की थी। जब उन्हें यह खबर लगी कि स्वास्थ्य मंत्री यहां आने वाले हैं तो वे दोबारा वहां पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। इधर जब स्वास्थ्य मंत्री वहां पहुंचकर उनसे चर्चा करने लगे तो भाजपाइयों ने उन्हें काले झंडे दिखाए।
विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों से चर्चा करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) सीधे मातृ-शिशु अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने डॉक्टरों व स्टाफ नर्सों से चर्चा की। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव आर. प्रसन्ना, कलक्टर कुंदन कुमार, सीएमएचओ, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।