चुनाव आयोग द्वारा देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव व मतगणना की तिथि की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गया। इधर छत्तीसगढ़ में भाजपा ने विधानसभा के 64 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है।
राजनीतिक गलियारों में अब तक यही कयास लगाए जा रहे थे कि पितृपक्ष के बाद दोनों ही बड़ी पार्टियां टिकटों की घोषणा करेंगीं, लेकिन भाजपा ने इस मिथक को तोड़ दिया। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित कई पुराने चेहरों पर फिर दांव खेला है। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह को भी एमसीबी जिले के भरतपुर-सोनहत सीट से टिकट दी गई है। रेणुका सिंह पूर्व में प्रेमनगर सीट से 2 बार विधायक के अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुकीं हैं।
सरगुजा संभाग की 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित
भाजपा की पहली लिस्ट में सरगुजा संभाग की 5 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी। इनमें रामानुजगंज से रामविचार नेताम, लुंड्रा से प्रबोध मिंज, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी व प्रतापपुर विस से शकुंतला पोर्ते को उम्मीदवार बनाया गया था।
वहीं दूसरी लिस्ट में भाजपा ने भरतपुर-सोनहत सीट से सांसद रेणुका सिंह, मनेंद्रगढ़ से श्यामबिहारी जायसवाल, बैकुंठपुर से भइयालाल राजवाड़े, सामरी से उद्धेश्वरी पैंकरा व सीतापुर विस क्षेत्र से रामकुमार टोप्पो को टिकट दी है।
95 किमी दूर था घर लेकिन नहीं मिली मुक्तांजलि, बाइक पर नवजात का शव ले गया पिता
अंबिकापुर के लिए अभी भी नाम तय नहींभाजपा ने अंबिकापुर विधानसभा सीट से अभी तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। दो से तीन नामों को लेकर अभी भी उहापोह की स्थिति है। जबकि इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव प्रमुख दावेदार हैं। इनके खिलाफ भाजपा इस बार सोच-समझकर ही प्रत्याशी उतारने के मूड में है।
रुपए डबल करने के लालच में आई नौकरानी ने मालकिन के चुरा लिए 2.43 लाख, फिर अज्ञात युवक के खाते में कर दिया ट्रांसफर
कांग्रेस की सूची का अभी भी इंतजार90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में भाजपा ने एक महीने के भीतर 2 बार में 85 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है लेकिन कांग्रेस की सूची आना अभी बाकी है।
कांग्रेस ने अभी तक एक भी लिस्ट जारी नहीं की है। ऐसे में कांग्रेस की लिस्ट का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वर्तमान में सरगुजा संभाग की सभी 14 सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा है।