गौरतलब है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थानांतर्गत बरियों क्षेत्र में अधिकांश क्रशर नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे हैं। अधिकांश क्रशर बिना अनुमति के ही संचालित हो रहे हैं, यहां नियमों का कोई पालन नहीं होता है। इसके बावजूद जिम्मेदार खनिज, पर्यावरण व अन्य विभागों द्वारा कोई कार्रवाई या जांच नहीं की जाती है।
व्यक्ति की नहीं हो पाई शिनाख्त
पुलिस ने क्रशर में मौजूद मजदूरों व अन्य लोगों से शव की शिनाख्ती की कोशिश की लेकिन शव के क्षत -विक्षत हो जाने से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को पीएम के लिए राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरच्यूरी में रखा गया है।