scriptइवनिंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर मधुमक्खियों ने किया हमला, बचाने पहुंचे लोग, लेकिन हो गई मौत | Bees attack: Old age man out for evening walk, death in bees attack | Patrika News
अंबिकापुर

इवनिंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर मधुमक्खियों ने किया हमला, बचाने पहुंचे लोग, लेकिन हो गई मौत

Bees attack: शहर से लगे खैरबार क्षेत्र में घूमने जाने के दौरान हुई घटना, मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) में कराया गया था भर्ती, इलाज के दौरान हो गई मौत

अंबिकापुरMar 14, 2023 / 05:40 pm

rampravesh vishwakarma

Bees attack

Old age man death in bees attack in Ambikapur

अंबिकापुर. Bees attack: शहर से लगे खैरबार में सोमवार की शाम इवनिंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस दौरान मोहल्ले के लोग बचाने पहुंचे, लेकिन मधुमक्खियों ने उसे काटकर बुरी तरह घायल कर दिया था। किसी तरह हिम्मत कर मोहल्ले के ही 2 युवकों ने कंबल ओढाकर व पानी छिडक़कर उसे बचाया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। यहां मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग के कोई संतान नहीं थे, ऐसे में मोहल्लेवासियों ने उसका अंतिम संस्कार किया।

शहर के घुटरापारा, मायापुर निवासी नंदलाल विश्वकर्मा 60 वर्ष अपनी पत्नी के साथ रहता था, उनके कोई संतान नहीं थे। सोमवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे नंदलाल घूमने निकला था। इस दौरान खैरबार पुलिया के पास अचानक मधुमक्खियों के झूंड ने उसपर हमला कर दिया।
बुजुर्ग कुछ समझ पाता, इससे पहले काफी संख्या में मधुमक्खियों ने शरीर के हर जगह पर उसे काट लिया था। मधुमक्खियों से बचने वह शोर मचाता रहा, कपड़े भी खोल दिए, लेकिन मधुमक्खियां उसे काटती रहीं।
मधुमक्खियों की संख्या देख वहां मौजूद लोग उसे बचाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। एक महिला बचाने दौड़ी तो उसे भी मधुमक्खियों ने काटकर घायल कर दिया।

Video: अब रिहायशी इलाके के नजदीक पहुंचा बाघ, पीछे पड़े लोग, कलक्टर-एसपी और डीएफओ भी पहुंचे


2 युवकों ने किसी तरह बचाया
बुजुर्ग को शोर मचाते देख अंत में मोहल्ले के ही जीवित सोनी व रवि सोनी कंबल लेकर वहां पहुंचे, वहीं मोहल्लेवासियों ने पानी का छिडक़ाव किया, इसके बाद मधुमक्खियां वहां से भागीं।
फिर युवकों ने बुजुर्ग को कपड़े पहनाए और ऑटो से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। मधुमक्खियों के डंक बुजुर्ग के शरीर पर हर जगह गड़े हुए थे। डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरु किया, लेकिन मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

मोहल्लेवासियों ने किया अंतिम संस्कार
मृतक के परिवार में सिर्फ उसकी पत्नी ही थी, ऐसे में पड़ोस में रहने वाले जगमोहन सोनी व उनके बेटों तथा मोहल्लेवासियों ने बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया। इस घटना से मोहल्ले के लोग भी सहमे हुए हैं।

Hindi News / Ambikapur / इवनिंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर मधुमक्खियों ने किया हमला, बचाने पहुंचे लोग, लेकिन हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो