scriptVideo: आधी रात शहर में घुसा भालू, पुलिस की गाड़ी देख भागने लगा इधर-उधर, देखें वीडियो | Bear entered in Ambikapur city in midnight, see police and escaped | Patrika News
अंबिकापुर

Video: आधी रात शहर में घुसा भालू, पुलिस की गाड़ी देख भागने लगा इधर-उधर, देखें वीडियो

Bear entered in city: जंगल से भटककर आए दिन शहर में घुस रहे जंगली जानवर, पुलिस की सूचना पर वन विभाग की टीम ने भालू को शहर से दूर जंगल में खदेड़ा, काफी देर तक शहर में घूमता रहा भालू

अंबिकापुरApr 14, 2023 / 09:13 pm

rampravesh vishwakarma

Bear entered in city

Bear entered in city, police on the spot

अंबिकापुर. Bear entered in city: पिछले कुछ दिनों से जंगलों से भटक कर जंगली जानवर शहर की ओर रुख कर रहे हैं। गुरुवार की आधी रात एक भालू शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग देवीगंज रोड में देखा गया। इस दौरान पुलिस की टीम पेट्रोलिंग पर निकली थी। पेट्र्रोलिंग टीम की नजर अचानक सडक़ पर भालू पर पड़ी। वाहन को देख भालू इधर-उधर भागने लगा। पुलिस ने तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा। इस दौरान भालू शहर के कई रिहायशी क्षेत्रों में विचरण करता रहा। इधर वन अमले ने भगवानपुर से लगे कल्याणपुर की जंगल की ओर भालू को खदेड़ दिया है।

गौरतलब है कि जंगली जानवर अब शहर में प्रवेश करने लगे हैं। दो माह पूर्व जंगल से भटककर एक हाथी शहर से लगे खैरबार इलाके में पहुंच गया था। हाथी कई दिनों तक क्षेत्र में विचरण करता रहा। इस दौरान हाथी ने 2 ग्रामीणों को मार डाला था। इसके कुछ ही दिन बाद एक जंगलीसुअर महामाया पहाड़ से होते हुए शहर में पहुंच गया।
इस दौरान उसने दो महिलाओं पर हमला कर दिया था। इधर गुरुवार की रात जंगल से भटककर एक भालू शहर में पहुंच गया। रात करीब 1 बजे कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग पर निकली थी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8k3bu2
देवीगंज रोड में अचानक पेट्रोलिंग टीम को सडक़ पर भालू पर नजर पड़ी। वाहन को देखकर भालू इधर-उधर भागने लगा। पहले पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और भालू के पीछा करता रहा और मामले की जानकारी वन अमले को दी। पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम सुबह तक सर्चिंग करती रही।

जंगल की ओर खदेड़ा गया
रेंजर संजय लकड़ा ने बताया कि रात को पुलिस द्वारा जानकारी मिली कि शहर में भालू घुस अया है। तत्काल टीम के साथ पहुंच कर मोर्चा संभाला गया। सर्चिंग सुबह तक चलती रही। भालू को शहर से खदेड़ते हुए गोधनपुर इलाके से लगे कल्याणपुर जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है।
Bear entered in city
रात में नहीं था लोगों का आवागमन
गुरुवार की रात भालू देवीगंज रोड में पहुंच गया था। जो शहर के कई इलाकों में भ्रमण करता रहा। गनीमत रही इस दौरान किसी का आवागमन नहीं था। अगर भालू सुबह तक शहर में डटा रहता तो मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों पर हमला कर सकता था।

Video: बड़ा तालाब पार कर रहे पिता-पुत्री की डूबकर मौत, पीठ पर बैठी थी बेटी, 18 घंटे बाद निकाली गई लाश


लोगों सेे सतर्क रहने की अपील
रेंजर ने बताया कि शहर में पहुंचे भालू को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है। वहीं गोधनपुर, सरगवां, बांसबाड़ी व शहर में लगातार निगरानी बनाया रखी जा रही है। इन क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा मुनादी के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। रात में सावधानी पूर्वक घरों से बाहर निकलने की बात कही गई है।

Hindi News / Ambikapur / Video: आधी रात शहर में घुसा भालू, पुलिस की गाड़ी देख भागने लगा इधर-उधर, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो