Attack in Durga pandal: दुर्गा पंडाल में बदमाशों ने मचाया उत्पात, डंडे व रॉड के हमले से युवक का फटा सिर, महिलाओं की भी पिटाई
Attack in Durga pandal: पीडि़त युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने 5 नामजद समेत 8 से 10 आरोपियों के खिलाफ मारपीट व बलवा का दर्ज किया अपराध, स्थानीय लोगों में आक्रोश
अंबिकापुर. Attack in Durga pandal: तीन दिन पूर्व गोधनपुर स्थित पूजा पंडाल में 8 से 10 लोगों ने एक युवक की डंडे व रॉड से बेदम पिटाई कर दी है। रॉड से चोट लगने से युवक का सिर फट गया है। इससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। बदमाशों ने पंडाल में आईं महिलाओं से भी मारपीट (Attack in Durga pandal) की थी। पीडि़त युवक की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ नामजद व अन्य के खिलाफ बलवा व मारपीट का अपराध दर्ज किया है।
शहर के गोधनपुर चौक के पास हनुमान मंदिर के समीप स्थानीय लोग पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। 4 अक्टूबर की रात को गोधनपुर चौक निवासी मनोज सांडिल्य पंडाल में दर्शन करने गया था। इस दौरान पूर्व से वहां मौजूद 8 से 10 लोगों ने गाड़ी खड़ा करने व रास्ते को लेकर विवाद (Attack in Durga pandal) करने लगे।
इस दौरान बदमाशों ने मनोज की डंडे व रॉड से जमकर पिटाई (Attack in Durga pandal) कर दी। इस दौरान बदमाशों ने पंडाल में जमकर उत्पात मचाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाशों ने पंडाल में उपस्थित महिलाओं के साथ भी मारपीट की है।
वहीं रॉड से सिर में चोट लगने से मनोज गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और शांति बनाकर पूजा-अर्चना करने की बात कही है।
मामले में गांधीनगर पुलिस ने पीडि़त मनोज (Attack in Durga pandal) की रिपोर्ट आरोपी रौशन गुप्ता, सूरज गुप्ता, प्रियांशु यादव, प्रिंस गुप्ता, अर्पित सिसोदिया सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2), 191 (3), 296, 391 (3) व 115 (2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
स्कूटी में आग लगाने की भी घटना
वहीं घटना दिवस पंडाल के पास ही 1 स्कूटी में आग लगाए जाने का मामला भी सामने आया है। गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि स्कूटी में आग किसने लगाई इसकी जानकारी नहीं है। कुछ लोग मामले की शिकायत लेकर आए थे पर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
स्थानीय लोगों ने मामले (Attack in Durga pandal) की शिकायत एसपी योगेश पटेल से की है। लोगों का कहना है कि आरोपी शराब के नशे मेंं थे और घटना दिवस जन्म दिन मनाने आए थे। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए मनोज सांडिल्य के साथ मारपीट किए हैं। स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Hindi News / Ambikapur / Attack in Durga pandal: दुर्गा पंडाल में बदमाशों ने मचाया उत्पात, डंडे व रॉड के हमले से युवक का फटा सिर, महिलाओं की भी पिटाई