इन दिनों युवाओं में तेज रफ्तार में कट मारते हुए वाहन दौड़ाने का क्रेज बढ़ गया है। इससे आए दिन सडक़ हादसे हो रहे हैं। ऐसे युवा अपनी जान जोखिम में डालने के अलावा दूसरों की भी जान ले रहे हैं। इसके अलावा नाबालिगों के हाथ में भी उनके अभिभावक दोपहिया-चारपहिया वाहन की चाबी सौंप रहे हैं।
अपने नाबालिग बच्चे को वाहन चलाते देख वे गर्व महसूस करते हैं। उन्हें यह पता नहीं होता है कि उनका बच्चा किस तरह से व कितने लोगों को बैठाकर वाहन दौड़ा रहा है। ऐसा ही एक मामला बलरामपुर जिले से सामने आया है।
इसमें एक स्कूटी पर 4 स्कूली छात्र सवार हैं और तेज रफ्तार में वाहन दौड़ा रहे हैं। चारों छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल के हैं। बलरामपुर नगर की बीच सडक़ पर उनका स्टंट मारते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बड़े पापा के घर आए युवक की सडक़ हादसे में मौत, गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम
एसपी कार्यालय व कोतवाली के सामने से गुजरेनाबालिग छात्रों के बेखौफ स्कूटी दौड़ाने का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वे नगर के बीच से होते हुए एसपी कार्यालय व कोतवाली के सामने से भी गुजर गए। लेकिन उन्हें रोकने व उनपर कार्रवाई करने वाला कोई नहीं था।
गौरतलब है कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियम यह है कि यदि कोई नाबालिग दोपहिया-चारपहिया वाहन चलाते पकड़ा जाता है तो उसके अभिभावक के ऊपर कार्रवाई होगी।