scriptParliament Monsoon Session : छत्तीसगढ़ की इन 12 आदिवासी जातियों की मिला ST का दर्जा, राज्यसभा में प्रस्ताव पारित | Ambikapur News : 12 caste in st in monsoon session | Patrika News
अंबिकापुर

Parliament Monsoon Session : छत्तीसगढ़ की इन 12 आदिवासी जातियों की मिला ST का दर्जा, राज्यसभा में प्रस्ताव पारित

Parliament Monsoon Session : केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने मंगलवार को 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का प्रस्ताव राज्यसभा के पटल पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रखा।

अंबिकापुरJul 27, 2023 / 01:59 pm

Aakash Dwivedi

Parliament Monsoon Session : छत्तीसगढ़ की इन 12 आदिवासी जातियों की मिला ST का दर्जा, राज्यसभा में प्रस्ताव पारित

Parliament Monsoon Session : छत्तीसगढ़ की इन 12 आदिवासी जातियों की मिला ST का दर्जा, राज्यसभा में प्रस्ताव पारित

Parliament Monsoon Session : अंबिकापुर. केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने मंगलवार को 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का प्रस्ताव राज्यसभा के पटल पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रखा। उन्होंने बताया कि लाखों आदिवासी भाइयों-बहनों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात मिली है। 12 आदिवासी जातियों को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने प्रस्ताव दोनों सदनों में पास हो गया है।
Parliament Monsoon Session : जनजातीय बाहुल्य राज्य छत्तीसगढ़ में 12 जनजातीय जो मात्रात्मक त्रुटि के कारण वंचित थे, उनकी बहुप्रतीक्षित मांग थी कि उन्हें अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किया जाए जिससे उन्हें आरक्षण व सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल सके। जनजातीय हितैषी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मांग पर विचार कर सितंबर माह में आयोजित कैबिनेट की बैठक में इसे पारित कर दिया था।
Parliament Monsoon Session :इसके बाद 21 दिसम्बर 2022 को भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ के इन 12 समुदायों को संवेदनसील तरीके से एसटी संवर्ग में शामिल करने का प्रस्ताव लोकसभा में पारित किया था। मंगलवार को यह प्रस्ताव राज्य सभा में भी पास हो गया है। टंकण त्रुटियों के कारण जनजातीय विकास से दूर रहने वाले 12 जातियों के परिवारों को अब सभी संवैधानिक अधिकारों की पात्रता होगी। बताया जा रहा है कि अब एक-दो दिनों में ही उक्त पारित प्रस्ताव भारत सरकार के गजट में भी आ जाएगा।

Hindi News / Ambikapur / Parliament Monsoon Session : छत्तीसगढ़ की इन 12 आदिवासी जातियों की मिला ST का दर्जा, राज्यसभा में प्रस्ताव पारित

ट्रेंडिंग वीडियो