अंबिकापुर. Ambikapur incident: शहर के चौपाटी में रविवार की सुबह महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। महिला चौपाटी में ही एक बिरयानी दुकान में रहकर काम करती थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। महिला के सिर व पैर में चोट के निशान (Ambikapur incident) भी पाए गए हैं। वहीं महिला पूर्व से मिर्गी बीमारी से पीडि़त थी। आशंका जताई जा रही है कि मिर्गी आने से महिला रात में दुकान के भीतर गिर गई होगी और उसकी मौत हो गई होगी। आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
सूरजपुर जिले के धरमपुर निवासी 35 वर्षीय सुनीता बरगाह अंबिकापुर स्थित चौपाटी में सरगुजा बिरयानी दुकान में रहकर काम करती थी। दुकान संचालक मुकेश कश्यप ने बताया कि महिला रात में दुकान के अंदर ही रहती थी। रविवार की सुबह संचालक का पिता दुकान पहुंचा तो महिला मृत (Ambikapur incident) पड़ी थी।
उसने अन्य लोगों की मदद से उसके शव (Ambikapur incident) को दुकान से बाहर निकाला और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस महिला के पिता को बुलाकर व दुकान संचालक का बयान दर्ज किया है।
Ambikapur incident: मिर्गी बीमारी से पीडि़त थी महिला
बताया जा रहा है कि महिला पूर्व से मिर्गी बीमारी से पीडि़त थी। पुलिस का मानना है कि दुकान के अंदर महिला को मिर्गी आ गई होगी, इस दौरान गिरने से उसकी मौत (Ambikapur incident) हो गई होगी। उसके सिर व पैर में चोट के निशान हैं। गिरने से चोट लगने की बात कही जा रही है।
Hindi News / Ambikapur / Ambikapur incident: शहर के चौपाटी में मिली महिला की लाश, बिरयानी दुकान में रुकती थी रात में