scriptAmbikapur Fraud News: युवक के खाते को अपने UPI से लिंक कर, खेल गया 3.40 लाख रुपए की रमी, सरपंच के बेटे पर आरोप | Ambikapur Fraud News: By linking account to UPI, sarpanch son played rummy worth Rs 3.40 lakh | Patrika News
अंबिकापुर

Ambikapur Fraud News: युवक के खाते को अपने UPI से लिंक कर, खेल गया 3.40 लाख रुपए की रमी, सरपंच के बेटे पर आरोप

Ambikapur Fraud News: पहाड़ी कोरवा युवक को मुआवजे में मिले 3 लाख रुपए से रमी गेम खेलने के बाद भी सरपंच के बेटे ने शासन द्वारा पीएम आवास के लिए भेजे गए रकम को भी गेम खेलकर खत्म कर दिया।

अंबिकापुरDec 06, 2024 / 08:25 am

Laxmi Vishwakarma

Ambikapur Fraud News
Ambikapur Fraud News: लुण्ड्रा ब्लॉक के ग्राम सिलसिला में सरपंच के बेटे ने पहाड़ी कोरवा युवक के बैंक खाते को अपने यूपीआई में लिंक कराकर ऑनलाइन गेम खेलकर उसके 3 लाख 40 हजार रुपए गंवा दिए। इसकी जानकारी पहाड़ी कोरवा युवक को तब हुई जब वह पीएम आवास निर्माण के लिए राशि निकालने पहुंचा तो खाते में रुपए नहीं थे। जब उसने स्टेटमेंट निकाला। बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से पता चला कि वह नंबर गांव के सरपंच के बेटे का है।

Ambikapur Fraud News: जानें पूरा मामला

सिलसिला निवासी सोहर साय की मां की मौत सड़क दुर्घटना में एक वर्ष पूर्व हो गई थी। उसे बतौर मुआवजा 6 लाख रुपए मिले थे। सोहर साय का एक और भाई है, इसलिए दोनों भाइयों के बीच रुपए बंटवारे के बाद 3 लाख सोहर को मिले थे। उसने इस रकम को पंजाब नेशनल बैंक में अपने खाते में जमा कर दिया था।
यह भी पढ़ें

Fraud News: जमीन बेचने के नाम पर 72 लाख की ठगी, रजिस्ट्री के दौरान हुआ खुलासा

इस बीच गांव की सरपंच मीना लकड़ा का बेटा सुनील लकड़ा सोहर साय को बैंक में ले जाकर उसके खाते मेें अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवा दिया। (Chhattisgarh News) इसके बाद उक्त नंबर को अपने यूपीआई में रजिस्टर्ड कर ऑनलाइन गेम खेल गया। इधर पहाड़ी कोरवा युवक मामले से बिल्कुल अनजान रहा।

पीएम आवास के रुपए को भी नहीं छोड़ा

Ambikapur Fraud News: पहाड़ी कोरवा युवक को मुआवजे में मिले 3 लाख रुपए से रमी गेम खेलने के बाद भी सरपंच के बेटे ने कुछ दिन पूर्व पहाड़ी कोरवा सोहर साय के खाते में शासन द्वारा 40 हजार रुपए पीएम आवास के लिए भेजे गए थे। इस रकम को भी सरपंच के बेटे ने खेलकर खत्म कर दिया।
एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने पत्रिका को बताया कि मुझे इस मामले की जानकारी अभी नहीं है। अगर कोई थाने में शिकायत करता है तो कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ambikapur / Ambikapur Fraud News: युवक के खाते को अपने UPI से लिंक कर, खेल गया 3.40 लाख रुपए की रमी, सरपंच के बेटे पर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो