Ambikapur Fraud News: जानें पूरा मामला
सिलसिला निवासी सोहर साय की मां की मौत
सड़क दुर्घटना में एक वर्ष पूर्व हो गई थी। उसे बतौर मुआवजा 6 लाख रुपए मिले थे। सोहर साय का एक और भाई है, इसलिए दोनों भाइयों के बीच रुपए बंटवारे के बाद 3 लाख सोहर को मिले थे। उसने इस रकम को पंजाब नेशनल बैंक में अपने खाते में जमा कर दिया था।
इस बीच गांव की सरपंच मीना लकड़ा का बेटा सुनील लकड़ा सोहर साय को बैंक में ले जाकर उसके खाते मेें अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवा दिया। (Chhattisgarh News) इसके बाद उक्त नंबर को अपने यूपीआई में रजिस्टर्ड कर ऑनलाइन गेम खेल गया। इधर पहाड़ी कोरवा युवक मामले से बिल्कुल अनजान रहा।
पीएम आवास के रुपए को भी नहीं छोड़ा
Ambikapur Fraud News: पहाड़ी कोरवा युवक को मुआवजे में मिले 3 लाख रुपए से रमी गेम खेलने के बाद भी सरपंच के बेटे ने कुछ दिन पूर्व पहाड़ी कोरवा सोहर साय के खाते में शासन द्वारा 40 हजार रुपए
पीएम आवास के लिए भेजे गए थे। इस रकम को भी सरपंच के बेटे ने खेलकर खत्म कर दिया।
एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने पत्रिका को बताया कि मुझे इस मामले की जानकारी अभी नहीं है। अगर कोई थाने में शिकायत करता है तो कार्रवाई की जाएगी।