दरिमा एयरपोर्ट का बदल गया नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा
Airport: छत्तीसगढ़ शासन विमानन विभाग मंत्रालय (Ministry of Aviation Department) द्वारा जारी किया गया आदेश, व्यापारियों व नागरिकों ने की थी नाम बदलने की मांग
अंबिकापुर. सरगुजा जिले के दरिमा स्थित दरिमा एयरपोर्ट का नया नामकरण कर दिया गया है। अब यह एयरपोर्ट मां महामाया एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। इस हेतु 30 मार्च को एक आदेश छत्तीसगढ़ शासन विमानन विभाग मंत्रालय (Ministry of Aviation Department) द्वारा जारी किया गया है। सरगुजा की आराध्य देवी मां महामाया के नाम से एयरपोर्ट का नामकरण किए जाने से सरगुजावासियों में हर्ष व्याप्त है।
गौरतलब है कि सरगुजा संभाग के मुख्यालय अंबिकापुर से करीब 12 किमी दूर ग्राम दरिमा स्थित है। दरिमा में करीब 10 वर्ष पूर्व हवाई अड्डा तैयार किया गया था। इसके बाद से इसे दरिमा हवाई अड्डा के नाम से जाना जाता था। कुछ महीने पूर्व ही दरिमा एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2100 मीटर करने की स्वीकृति मिली थी।
रनवे की लंबाई व एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाने 47 करोड़ रुपए भी दिए गए थे। इसी बीच सरगुजा वासियों द्वारा दरिमा एयरपोर्ट का नाम बदलकर मां महामाया के नाम पर करने आवेदन दिया गया था।
जनता की मांग के अनुरूप छत्तीसगढ़ शासन विमानन विभाग मंत्रालय द्वारा 30 मार्च को आदेश जारी कर दरिमा एयरपोर्ट का नाम मां महामाया एयरपोर्ट कर दिया गया। भाजपा ने की थी यात्री विमान सुविधा की मांग भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने फरवरी 2021 में छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर आए केन्द्रीय नागरिक उड्यन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को ज्ञापन सौंप सरगुजा जिले के दरिमा विमानतल से यात्री विमान सुविधा प्रदान करने की मांग की थी।
उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ के सुदूर वनवासी बाहुल्य सरगुजा जिले के अम्बिकापुर में स्थित दरिमा विमान तल को भारत सरकार द्वारा उड़ान योजना में शामिल किया गया है किन्तु अभी तक विमानन सुविधा प्रारंभ नही हुई है। उन्होंने दरिमा विमान तल को एआरसी-थ्री सी लाइसेंस प्रदान कर राज्य की राजधानी रायपुर से अम्बिकापुर होते हुए वाराणसी यात्री विमान सुविधा प्रारंभ करने का आग्रह किया था।