scriptइलाज कराने अस्पताल गया था कृषि विकास अधिकारी, रात में लौटा तो घर का नजारा देख उड़ गए होश | Agriculture officer shocked to see his house view | Patrika News
अंबिकापुर

इलाज कराने अस्पताल गया था कृषि विकास अधिकारी, रात में लौटा तो घर का नजारा देख उड़ गए होश

Crime News: परिवार के किसी सदस्य का इलाज कराने अस्पताल गया था अधिकारी, लौटा तो घर के पास से कुछ संदिग्ध लोग (Suspected person) बाइक में भागते दिखे थे, कृषि विकास अधिकारी ने थाने में दर्ज कराई मामले की रिपोर्ट

अंबिकापुरSep 14, 2022 / 07:54 pm

rampravesh vishwakarma

Crime news

Police in officers house

अंबिकापुर. Crime News: कृषि विकास अधिकारी के सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात लोगों ने सोने-चांदी के जेवर व नकद समेत 2 लाख उड़ा लिए। मणिपुर चौकी क्षेत्र के मठपारा निवासी कृषि विकास अधिकारी मंगलवार की शाम को 5 बजे मकान में ताला बंद कर परिवार के किसी सदस्य को इलाज कराने अस्पताल लेकर गए थे। देर रात करीब 11 बजे वापस लौटे तो मकान का ताला टूटा (Theft in house) था। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। यह देख उसके होश उड़ गए। चोरों ने घंटों तीन कमरे को खंगाल कर सोने-चांदी के जेवरात, 30 हजार रुपए नगद, मोबाइल व जमीन के दस्तावेज सहित महत्वपूर्ण 2 पेन ड्राइव अपने साथ ले गए हैं। सूचना पर मणिपुर पुलिस मामले की जांच कर विवेचना में जुट गई है।

मणिपुर चौकी क्षेत्र के मठपारा निवासी सोहन भगत जशपुर जिले में कृषि विकास अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। मंगलवार की शाम ५ बजे वह मकान में ताला बंद कर पत्नी के साथ परिवार के किसी सदस्य को इलाज कराने अस्पताल गए थे। इस दौरान घर में कोई नहीं था। बारिश होने के कारण अस्पताल से लौटने में देर हो गई।
जब वे रात करीब 11 बजे घर पहुंचे तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है। भीतर गए तो तीन कमरों में सामान बिखरा पड़ा था ओर आलमारी में रखे सोने के कंगन, अंगूठी, पायल, 30 हजार रुपए नगद व दूसरे कमरे में रखे जमीन के कागजात व 2 प्रमुख पेन ड्राइव नहीं थे। उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी डायल 112 को दी। (Theft in house)
सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। कुल चोरी लगभग 2 लाख रुपए की बताई जा रही है। घटना के दूसरे दिन सुबह मणिपुर चौकी प्रभारी सरफराज फिरदौसी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

बस हादसे में 6 लोगों की मौत के बाद कलक्टर ने रात में चलने वाली बसों के लिए जारी किया ये फरमान


जिस जमीन का चल रहा विवाद उसी का दस्तावेज चोरी
कृषि विकास अधिकारी सोहन गुप्ता के घर के पास कुछ जमीन है। इसका विवाद किसी व्यक्ति से चल रहा है। जिस जमीन का विवाद चल रहा है उसी के दस्तावेज चोरों ने पार कर दिए हैं। वहीं जमीन व अन्य प्रमुख दस्तावेजों से संबंधित 2 पेन ड्राइव भी चोर अपने साथ ले गए हैं।

घर के पास दिखे थे कुछ संदिग्ध
कृषि विकास अधिकारी का कहना है कि रात को जब वे लोग अस्पताल से घर लौट रहे थे तो चौक के पास घर की ओर से तीन से चार बाइक में कुछ संदिग्ध युवक दिखे थे। कृषि विकास अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Hindi News / Ambikapur / इलाज कराने अस्पताल गया था कृषि विकास अधिकारी, रात में लौटा तो घर का नजारा देख उड़ गए होश

ट्रेंडिंग वीडियो