scriptCollector Jandarshan live: कलेक्टर कोर्ट के बाद अब हर मंगलवार को जनदर्शन का भी होगा लाइव प्रसारण, घर बैठे देख सकेंगे कार्रवाई | After the Collector Court, now Jandarshan will also be broadcast live every Tuesday, you will be able to watch the proceedings sitting at home | Patrika News
अंबिकापुर

Collector Jandarshan live: कलेक्टर कोर्ट के बाद अब हर मंगलवार को जनदर्शन का भी होगा लाइव प्रसारण, घर बैठे देख सकेंगे कार्रवाई

Collector Jandarshan live: कलेक्टर के इस पहले की हो रही प्रशंसा, ऑनलाइन यूट्यूब पर प्रसारण की हुई शुरुआत, पूर्व में कलेक्टर कोर्ट का हो रहा था लाइव प्रसारण

अंबिकापुरJul 09, 2024 / 08:36 pm

rampravesh vishwakarma

Collector Jandarshan live
अंबिकापुर. Collector Jandarshan live: कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान द्वारा पारदर्शी प्रशासन की ओर एक और कदम बढ़ाया गया है। कलेक्टर की पहल पर कोर्ट के बाद अब कलेक्टर जनदर्शन के ऑनलाइन यूट्यूब प्रसारण की शुरुआत की गई है। पूरी कार्रवाई अब आप घर बैठे भी आप देख सकते हैं। मंगलवार से ही जिला प्रशासन सरगुजा के यूट्यूब चैनल पर जनदर्शन का ऑनलाइन प्रसारण हुआ। हम आपको बताते चलें कि समय-सीमा की बैठक के तत्काल बाद जनदर्शन का आयोजन किया गया।

संबंधित खबरें

Collector Jandarshan live

जनदर्शन में मिले 93 आवेदन

लाइव प्रसारण (Collector Jandarshan live) के पहले दिन जनदर्शन में 93 आवेदन मिले। ग्राम पंचायत बड़ादमाली के आश्रित ग्राम महुआभौना के ग्रामीणों ने आवागमन हेतु सडक़ के लिए आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत को मौके पर जाकर वस्तुस्थिति का निरीक्षण करने तथा उन्हें अवगत कराकर कार्रवाई करने कहा।
यह भी पढ़ें
Marriage canceled: शराब पीकर मंडप में पहुंचा दूल्हा, हरकत देख दुल्हन बोली- नहीं करूंगी शादी, गिड़गिड़ाता रहा लेकिन…

अनुकंपा नियुक्ति के दिए निर्देश

जनदर्शन में बतौली से पहुंची एक महिला द्वारा शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति के आवेदन पर कलेक्टर ने डीईओ को नियमानुसार कार्य करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति देने के निर्देश दिए। इसी तरह जनदर्शन में भूमि संबंधी मामले, सडक़, परिजनों द्वारा भरण पोषण दिए जाने संबंधी अन्य आवेदन मिले।

Hindi News / Ambikapur / Collector Jandarshan live: कलेक्टर कोर्ट के बाद अब हर मंगलवार को जनदर्शन का भी होगा लाइव प्रसारण, घर बैठे देख सकेंगे कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो