गौरतलब है कि शहर में सिलसिलेवार ढंग से चोरियां हो रही हंै। इसी कड़ी में चोरों ने शहर के विजय मार्ग में स्थित सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा के पीछे, माइलस्टोन स्कूल के पास रहने वाले कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य गोविंद प्रसाद मिश्रा के सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
प्राचार्य अपोलो चिकित्सालय बिलासपुर उपचार कराने गए थे। उन्हें पड़ोसी विनोद बंसल ने 21 अगस्त को सूचना दी कि उनके घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। इसकी सूचना मिलने पर वे रात 10 बजे अंबिकापुर स्थित अपने निवास में पहुंचे। उन्होंने देखा चोरों ने मुख्य द्वार एवं कमरों के कुंडे को तोड़ दिया था।
घर में नकद 2 लाख 20 हजार रुपए और उनकी पत्नी के आभूषण गायब थे। मिश्रा ने बताया है कि उनके आवास में लगा सीसीटीवी मोबाइल से जुड़ा है, जो 19 अगस्त को दिन में तो एक्सेस हुआ, इसके बाद एक्सेस होना बंद हो गया। ऐसे में 19-20 अगस्त के बीच घटना को चोरों द्वारा अंजाम देने का अंदेशा व्यक्त किया गया है।
Breaking News: Video: सीएम के भेंट मुलाकात कार्यक्रम से लौट रहे छात्र की सडक़ हादसे में मौत, 4 छात्रों की हालत गंभीर
इन आभूषणों की हुई चोरीसेवानिवृत्त प्राचार्य गोविंद प्रसाद मिश्रा ने बताया है कि चोरों ने घर में रखे सोने के जेवरातों में 35 ग्राम का एक हार, सोने की बिस्किट 6 नग 600 ग्राम, 4 ग्राम का मांगटीका, एक नग सोने की चेन 15 ग्राम, चूड़ी 4 नग लगभग 30 ग्राम, कंगन 2 नग लगभग 20 ग्राम,
कान का झुमका 2 जोड़ी 10 ग्राम, अंगूठी 3 नग, अंगूठी जेंट्स 2 नग, छोटी चेन 1 नग, मोती का 1 सेट, चांदी के जेवर में पायल 2 जोड़ी, चांदी 10 किलोग्राम, लक्ष्मी पूजा के लिए रखे सिक्के 8 नग, ब्रिटिशकालीन एक रुपये के सिक्के 4 नग की चोरी की है।