script3rd Phase Voting 2024: सरगुजा में सुबह 9 बजे तक हुई 13.63 प्रतिशत वोटिंग, इस विस क्षेत्र में हुआ हुआ सबसे अधिक मतदान | 13.63 percentage Voting in Surguja Lok Sabha till 9 AM | Patrika News
अंबिकापुर

3rd Phase Voting 2024: सरगुजा में सुबह 9 बजे तक हुई 13.63 प्रतिशत वोटिंग, इस विस क्षेत्र में हुआ हुआ सबसे अधिक मतदान

0 वोटिंग के लिए मतदाताओं की सुबह 6 बजे से ही मतदान केंद्रों में लगी है कतारें, शुरुआती 2 घंटे कितनी वोटिंग हुई, प्रशासन से शेयर की जानकारी

अंबिकापुरMay 07, 2024 / 10:22 am

rampravesh vishwakarma

Ambikapur MLA voting with family
अंबिकापुर. सरगुजा लोकसभा सीट पर भाजपा के चिंतामणि महाराज व कांग्रेस की शशि सिंह के बीच सीधी टक्कर है। सुबह 7 बजे से शुरु हुई वोटिंग में मतदाताओं में खासा उत्साह दिखा। यही वजह है कि शुरुआती 2 घंटे में ही यानी 9 बजे तक यहां 13.63 प्रतिशत मतदान हो गया। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने जहां अपनी मां समेत पूरे परिवार के साथ वोटिंग की। वहीं एसपी विजय अग्रवाल ने भी वोटिंग कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने सभी से अपील की।

सरगुजा लोकसभा सीट में 8 विधानसभा आता है। शुरुआती 2 घंटे में सबसे अधिक मतदान प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई। यहां का मतदान प्रतिशत 16.84 प्रतिशत रहा, जबकि सबसे कम लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र में 8.5 प्रतिशत वोटिंग हुई।
इसके अलावा प्रतापपुर विस क्षेत्र में 16.54, भटगांव में 14.25 प्रतिशत, सामरी में 15.58, सीतापुर में 14.27, रामानुजगंज में 12.46 तथा अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में 10.1 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Hindi News / Ambikapur / 3rd Phase Voting 2024: सरगुजा में सुबह 9 बजे तक हुई 13.63 प्रतिशत वोटिंग, इस विस क्षेत्र में हुआ हुआ सबसे अधिक मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो