अवैध स्लाटर हाउस संचालन की जानकारी पर पुलिस ने मारा छापा अम्बेडकर नगर में कुछ अराजक तत्वों द्वारा काफी दिनों से अवैध रूप से चल रहे स्लाटर हॉउस पर पुलिस ने छापा मारकर 70 किलो प्रतिबंधित गोमांस बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से मांस काटने और बेचने का उपकरण भी बरामद किया है।
मामला अकबरपुर कोतवाली के मीरानपुर मोहल्ले का है, जहां पुलिस को पिछले काफी दिनों से अवैध स्लाटर हॉउस चलाकर गोवंश काटने की शिकायत मिल रही थी, जिसके आधार पर आज पुलिस ने छापा मारा और 70 किलो गोमांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने दोनों आरोपियों को गंभीर धाराओं में जेल भेजकर बरामद गोमांस का सैम्पल मथुरा प्रयोगशाला भेज दिया है।
लोगों में उठ रहे हैं आक्रोश के स्वर सरकार द्वारा गोवंश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद अवैध रूप से स्लाटर हाउस का संचालन कर वहां गाय काट कर बेंचने की जानकारी मिलने पर न सिर्फ हिन्दू समुदाय बल्कि मुस्लिम समाज के लोग भी आक्रोशित हैं। तमाम मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि जब कानून गौहत्या की इजाजत नहीं देता और एक समाज के लोगों की धार्मिक भावना इससे आहत होती है, लेकिन कुछ अराजक लोग इस तरह की हरकत करके न सिर्फ लाभ कमाना चाहते हैं, बल्कि समाज मे नफरत फैलाने चाहते हैं। सभी लोगों ने इन अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।