जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। हमले के बाद छोटा भाई मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल और अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली।
पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई अमीचंद पुत्र किशोरी लाल जाटव निवासी शाहबाद ने अपने भाई जगदीश के खिलाफ चाकू से हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई । थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया घटना मंगलवार देर शाम करीब 7:30 बजे की है । जानकारी के अनुसार बड्डन जाटव मंगलवार शाम को बाजार से सब्जी लेकर घर आया और अपने छोटे जगदीश (25) को सब्जी बनाने को कहा। इस बात पर जगदीश नाराज हो गया तथा सब्जी बनाने से मना कर दिया । इसके बाद दोनों भाई झगड़ने लगे। बीच-बचाव करने आई मां को दोनों ने धक्का देकर हटा दिया। गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए और दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों नहीं माने।
सांय करीब 7.30 बजे जगदीश घर में से चाकू लेकर आया और अपने भाई बड्डन के पेट घोंप दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया । परिजन तत्काल घायल को तिजारा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं हमला करने के बाद आरोपी जगदीश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी कि तलाश की जा रही है।