अलवर

अलवर शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल ने लगवाए भाजपा जिंदाबाद के नारे तो महिलाओं ने जमकर किया विरोध

https://www.patrika.com/alwar-news/

अलवरOct 06, 2018 / 10:58 am

Hiren Joshi

अलवर शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल ने लगवाए भाजपा जिंदाबाद के नारे तो महिलाओं ने जमकर किया विरोध

अलवर. शहर की जाट कॉलोनी में शुक्रवार को सीसी रोड का शिलान्यास करने गए शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल के सामने स्थानीय महिलाओं ने इलाके की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बवाल मचा दिया।
महिलाओं ने किया विरोध

सडक़ शिलान्यास करने पहुंचे विधायक के विरोध में स्थानीय महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने कहा कि पांच साल से पानी की एक-एक बूंद पानी को तरसते रहे। तब तो किसनी ने सुध नहीं ली लेकिन अब वोट का समय आया है तो आ गए। विरोध के दौरान विधायक ने महिलाओं से समझाइश करते हुए कहा कि आप लोगों को कोई कुछ और कहकर लाया होगा। ये दो व्यक्ति विकास नहीं चाहते।
नहीं चाहिए आपकी सडक़

विरोध के दौरान जब विधायक ने यह कहा कि आप में से कोई भी सडक़ की मांग लेकर मेरे पास नहीं आया। इस पर पार्षद सुरजीत भमलोत व महिलाएं बोल पड़ी कि आपसे सडक़ मांगने भी गए थे। इस पर विधायक ने कहा कि सडक़ बनती खराब लग रही है क्या ? अच्छा काम हो रहा है न तो बोलो बीजेपी जिन्दाबाद। जवाब में महिलाओं ने कहा कि जब सडक़ बन जाएगी तब बोलेगे।
विधायक सिंघल ने महिलाओं से कहा कि अगर काम हो रहा है तो बोलो बीजेपी जिंदाबाद, महिलाएं ऐसा बोलती इससे पहले ही एक महिला ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया और कहा कि हम नहीं बोलेंगे। इसके बाद विधायक बनवारी लाल सिंघल वहां से चले गए।
बाद में कुछ ऐसा हुआ

सीसी रोड का पहले विधायक बनवारी लाल सिंघल ने नारियल फोडकऱ शिलान्यास किया। वहां की महिलाओं की मांग पर दूसरा नारियल देकर पार्षद सुरजीत भमलोत से शिलान्यास कराया गया। इस दौरान सभापति अशोक खन्ना सहित काफी लोग मौजूद थे।

Hindi News / Alwar / अलवर शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल ने लगवाए भाजपा जिंदाबाद के नारे तो महिलाओं ने जमकर किया विरोध

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.