अलवर

महिला ने बस में दिया बेटे को जन्म, मां-बेटे दोनों स्वस्थ

अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर लोक परिवहन बस में एक महिला ने बेटे को जन्म दिया है। महिला को बस में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी।

अलवरSep 06, 2024 / 01:16 pm

Rajendra Banjara

अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर लोक परिवहन बस में एक महिला ने बेटे को जन्म दिया है। महिला को बस में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी। जिसके बाद ड्राइवर ने बस को रोका और एंबुलेंस को फोन कर बुलाया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला संगीता भरतपुर की रहने वाली है, वह अपने पति के साथ भिवाड़ी में रहती है और वे दोनों वहीं काम करते हैं।

दम्पति शुरू में टपूकड़ा अस्पताल गए थे, लेकिन जब डॉक्टर ने डिलेवरी होने में थोड़ा और समय बताया तो इसके बाद किसी ने ने पति-पत्नी को अलवर जनाना अस्पताल जाने का सुझाव दिया। जब वे अलवर जाने वाली बस में थे, तो रास्ते में अलवर शहर से 15 किलोमीटर पहले संगीता को प्रसव पीड़ा होने लगी।

बस को रोककर लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया और एम्बुलेंस छठी मील के पास मदद के लिए पहुंचीं। एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ही संगीता ने बेटे को जन्म दे दिया। फ़िलहाल मां-बेटे दोनों स्वस्थ हैं और अलवर जनाना अस्पताल में भर्ती हैं। 

यह भी पढ़ें
जानिए कौन हैं अलवर की नई जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला?

Hindi News / Alwar / महिला ने बस में दिया बेटे को जन्म, मां-बेटे दोनों स्वस्थ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.