24 दिन शेष कैसे होगी 1381 किसानों की सरसों की खरीद खरीद केंद्र पर 30 जून तक सरसों की खरीद हो सकेगी। अब मात्र 24 दिन शेष बचे हैं। केवल इतने दिनों में 1381 किसानों की सरसों की खरीद कैसे की जाएगी, जबकि खरीद केन्द्र पर प्रतिदिन मात्र दस-दस किसानों की सरसों की खरीद की जा रही है।
एक केन्द्र पर तुलाई लक्ष्मणगढ़ के अलावा ईटेडा व मौजपुर में खरीद केंद्र स्वीकृत है। ऐसे में तीनों केंद्रों पर प्रतिदिन 10-10 किसानों की सरसों की खरीद व तुलाई होनी थी, लेकिन ईटेडा व मौजपुर में खरीद बंद है। इसी तरह लक्ष्मणगढ़ खरीद केंद्र पर प्रतिदिन 30 किसानों की सरसों की तुलाई की जानी थी, लेकिन 10 किसानों की सरसों की तुलाई की जा रही है।
1584 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
खरीद केंद्र में सरसों बेचने के लिए अब तक क्षेत्र के 1584 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिस के विपरीत मात्र अब तक 197 में किसानों के 10802 कट्टों की सरसों की खरीद की जा सकी है।