राजगढ़ पंचायती पुस्तकालय भवन में रंगमंच दिवस के अवसर पर नाट्य एवं कला पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रंग कर्मी कैलाश बिहारी शर्मा द्वारा की गई। इस अवसर पर पुस्तकालय अध्यक्ष एडवोकेट भूपेन्द्र शर्मा द्वारा रंगमंच दिवस मना कर रंगकर्मियों का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ता खेम सिंह आर्य, वीरेन्द्र दाधीच, जगत राठिया, मुरारी लाल शास्त्री, कला संगम के अध्यक्ष बिजेंद्र अवस्थी ने अपने विचार रखे। बाल कला संगम के कलाकार सुरेन्द्र चौधरी, सुभाष कश्यप, ने अपनी कला का प्रदर्शन कर उपस्थिति लोगों का मन मोहा, इस अवसर पर पुस्तकालय के सचिव जगमोहन शर्मा, लोकेश रावत सनातन सभा के अध्यक्ष अमरचंद सिद्ध, कला संगम के कलाकार एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: थियेटर की अपनी पहचान है, यह कभी खत्म नहीं हो सकता- हिमानी शिवपुरी