संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से जिले में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए। रैली की शुरुआत शहर के प्रमुख स्थल से हुई और यह विभिन्न मार्गों से होती हुई जिला मुख्यालय पर संपन्न हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के विचारों और संविधान में उनके योगदान को याद करते हुए नारे लगाए। बैनर और पोस्टरों के माध्यम से अंबेडकरवाद को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया गया। रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रही और पूरा आयोजन शांतिपूर्ण एवं अनुशासित तरीके से संपन्न हुआ। आयोजन में युवाओं की भागीदारी अधिक रही।
यह भी पढ़ें:
Alwar News: हनुमान सर्किल पर नया बस स्टैंड: यहां से 500 रूट पर चलेंगी रोडवेज बसें