scriptवाजपेयी को सुनने को लोग आज भी लालायित | Vajpayee still keen to listen to the people | Patrika News
अलवर

वाजपेयी को सुनने को लोग आज भी लालायित

पूर्व प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिन
पर शुक्रवार को भाजपा व युवा मोर्चा की ओर से संगोष्ठी, रक्तदान व फल
बांटने के कार्यक्रम आयोजित किए गए

अलवरDec 26, 2015 / 05:19 am

शंकर शर्मा

Alwar photo

Alwar photo

अलवर. पूर्व प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर शुक्रवार को भाजपा व युवा मोर्चा की ओर से संगोष्ठी, रक्तदान व फल बांटने के कार्यक्रम आयोजित किए गए। भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में सुशासन पर अटल की अवधारणा पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

जिसमें जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भारतीय राजनीति में अपनी भाषण कला और व्यक्तित्व से खास मुकाम बनाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी सक्रिय राजनीति में नहीं हैं, लेकिन आज भी लोग उनको सुनने के लिए लालायित हैं। शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल ने कहा की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नदी जल योजना उनकी देन हैं। जिससे पूरे देश को लाभ मिला है। नैतिक राजनीति ही उनकी पहचान है।

प्रदेश मंत्री सुरेश यादव व सुभाष दायमा, शहर अध्यक्ष अशोक गुप्ता, नगर परिषद् सभापति अशोक खन्ना, उपसभापति शशि तिवाड़ी, घासीराम गुप्ता, संजय सिंह नरुका, डॉ. केके शर्मा, रामावतार शर्मा, घनश्याम गुर्जर, दीपक पंडित, सुशीला यादव, चंदा सैनी, अंजू शर्मा व राजदुलारी शर्मा सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

फल भी बांटे
विचार गोष्ठी से पूर्व प्रभारी मंत्री हेम सिंह भड़ाना के नेतृत्व में राजीव गाँधी सामान्य चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय एवं शिशु चिकित्सालय में भाजपा अलवर शहर कार्यकर्ताओं ने मरीजों को फल बांटे। इस दौरान शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

92 यूनिट रक्तदान
भाजयुमो की ओर से वाजपेयी के जन्मदिन पर प्रभारी जले सिंह नेतृत्व में 92 यूनिट रक्तदान किया गया। जले ङ्क्षसह ने बताया कि वाजपेयी के 91वें जम्मदिन पर पदाधिकारी व कार्यकताओं ने रक्तदान किया है। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, विधायक बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि रक्तदान सर्वोपरि सेवा है। इनके साथ उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी, दीपक पंडित, सचिन सक्सेना, जीतू गोयल, सुनील चौधरी व नवीन यादव सहित कई सदस्य मौजूद थे।

Hindi News / Alwar / वाजपेयी को सुनने को लोग आज भी लालायित

ट्रेंडिंग वीडियो