अलवर

Alwar नीमराणा फोर्ट की खूबसूरती देख रोमांचित हुई अमेरिकी राजदूत पेट्रीसिया ए. लसीना परिवार के साथ खिंचाई फोटो

अमेरिकी राजदूत ने नीमराना फोर्ट में आकर कहा कि ये महल नीमराना और अरावली पर्वतमाला की वादियों की शान है

अलवरJan 04, 2022 / 08:38 pm

Kailash

Alwar नीमराणा फोर्ट की खूबसूरती देख रोमांचित हुई अमेरिकी राजदूत पेट्रीसिया ए. लसीना परिवार के साथ खिंचाई फोटो

नीमराणा ञ्च पत्रिका. अमरीकी राजदूत पेट्रीसिया ए लैसीना सोमवार दोपहर बाद नीमराणा फोर्ट भारी सुरक्षा के बीच अपने परिवार के साथ पहुंची। जहां उन्हें ने पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अमेरिकी राजदूत व उनके परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ नीमराणा फोर्ट का भ्रमण किया।
फोर्ट की बनावट व सौंदर्य देखकर अमरीकी राजदूत व उनका परिवार गदगद हो उठा। फोर्ट होटल मैनेजर विवेक शुक्ला, प्रबंधकीय एडमिन व लायजन मैनेजर सतीश भार्गव ने अमरीकी राजदूत पेट्रीसिया ए लैसीना व उनके परिवार का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान नीमराणा एसडीएम मुकुट सिंह चौधरी, एएसपी गुरुशरण राव, डीएसपी महावीर सिंह शेखावत, बहरोड़ डीएसपी राव आनंद, तहसीलदार पुष्पेंद्र देशवाल, थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, थानाधिकारी सुणीलाल मीणा आदि भी प्रोटोकॉल में मौजूद रहे।
परिवार के साथ खिंचाई फोटो

अमरीकी राजदूत पेट्रीसिया ए लैसीना ने नीमराणा महल में परिवार के साथ फोटो खिंचवाई और महल की अधिकारियों से महल की जानकारी ली। इस दौरान फोर्ट होटल मैनेजर विवेक शुक्ला व लायजन मैनेजर सतीश भार्गव ने उन्हें महल के इतिहास को लेकर जानकारी दी।

चखा देशी व्यंजन का स्वाद

अमरीकी राजदूत पेट्रीसिया ए लैसीना व उनका परिवार ने फोर्ट में देशी व्यंजनों का स्वाद चखा।

बड़े दिनों से थी फोर्ट देखने की इक्छा

अमरीकी राजदूत पेट्रीसिया ए लैसीना ने नीमराणा फोर्ट निहारने के दौरान कहा कि यह महल नीमराणा की शान है और अरावली पर्वतमाला की वादियों में स्थित है जो कि बहुत ही खूबसूरत है। उनके मन में लम्बे समय से फोर्ट देखने की इच्छा थी, लेकिन समय अभाव के चलते वह महल का दीदार नहीं कर सकी।

Hindi News / Alwar / Alwar नीमराणा फोर्ट की खूबसूरती देख रोमांचित हुई अमेरिकी राजदूत पेट्रीसिया ए. लसीना परिवार के साथ खिंचाई फोटो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.