scriptइंडिया अलायंस पर भड़के केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, कहाः स्वार्थों का गठबंधन | Union Forest and Environment Minister Bhupendra Yadav targeted India Alliance | Patrika News
अलवर

इंडिया अलायंस पर भड़के केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, कहाः स्वार्थों का गठबंधन

Rajasthan News: इंडिया गठबंधन में विसंगति है। स्वार्थों का गठबंधन है। लोकसभा में 10 प्रतिशत ही नंबर ले पाए। पास के लिए भी 36% चाहिए।

अलवरJul 15, 2024 / 11:44 am

Rakesh Mishra

Rajasthan News: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि सरिस्का के ईको सेंसिटव जोन (ईएसजेड) को लेकर राजस्थान सरकार व वन विभाग के अफसरों के साथ बैठक पूरी हो गई है। सुप्रीम कोर्ट की एम्पावर्ड कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट पूरी कर ली है। अब सुप्रीम कोर्ट से यह जैसे ही मंजूर होगा, उसी के साथ सरिस्का के चारों ओर के अतिक्रमण हटने शुरू हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने प्रेसवार्ता में यह जवाब राजस्थान पत्रिका की ओर से सरिस्का के कोर व बफर एरिया में अतिक्रमण की सर्वे रिपोर्ट आने के बाद भी कार्रवाई न होने के सवाल पर दिया।

जिम्मेदारों की पहचान भी करेंगे: यादव

सरिस्का सीटीएच की 54 हजार हेक्टेयर जमीन जंगल के नाम नहीं होने के सवाल पर कहा, इसकी समीक्षा की जा रही है। जहां बाधाएं आ रही हैं उनको दूर करेंगे। जल्द ही रिजल्ट सामने होंगे। एनजीटी में भी यह प्रकरण चल रहा है। ऐसे में न्यायालय का हस्तक्षेप है। नदी, नाला, पहाड़, जंगल, सिवायचक की जमीन पर होटल-रेस्टोरेंट खड़े होने के सवाल पर कहा, एनजीटी में राजेंद्र तिवारी केस की समीक्षा की जा रही है। ईएसजेड की समीक्षा हो रही है। न्यायालय के आदेश के मुताबिक आगे कार्रवाई करेंगे। जिम्मेदारों की पहचान भी करेंगे। रणथंभौर टाइगर रिजर्व में दो बाघ व एक शावक की मौत के जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर कहा, जांच रिपोर्ट मेरे पास जैसे ही आएगी तो एक्शन लूंगा। नियमों को देखेंगे और आगे कार्रवाई करेंगे।

इंडिया गठबंधन में विसंगति

अलवर के अग्निवीर की शहादत के बाद परिवार को 48 लाख रुपए मिलने के सवाल पर मंत्री भूपेंद्र ने कहा, परिजन को पूरे एक करोड़ रुपए मिलेंगे। कलक्टर के साथ इसकी वह समीक्षा कर चुके हैं। मैं राजनीति दिखाने के लिए नहीं करता हूं, इसलिए इस प्रकरण का राजनीतिकरण न किया जाए। उपचुनाव में 13 में से इंडिया गठबंधन के 10 सीटें जीतने के सवाल पर कहा, मैं महाराष्ट्र का प्रभारी हूं। वहां कांग्रेस के 6 विधायक छोड़कर चले गए। हमने 9 सीटें जीत लीं। उपचुनाव में पंजाब में आप व कांग्रेस आमने-सामने लड़े। पश्चिमी बंगाल में टीएमसी व कांग्रेस आमने-सामने हैं। ऐसे में इंडिया की 10 सीटें कैसे हुईं। इंडिया गठबंधन में विसंगति है। स्वार्थों का गठबंधन है। लोकसभा में 10 प्रतिशत ही नंबर ले पाए। पास के लिए भी 36% चाहिए।

Hindi News / Alwar / इंडिया अलायंस पर भड़के केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, कहाः स्वार्थों का गठबंधन

ट्रेंडिंग वीडियो