scriptआंध्र प्रदेश में शेरों के बाड़े में कूद गया शख्स, हुई दर्दनाक मौत | Tirupati Zoo Man jumps into lion enclosure in Andhra Pradesh | Patrika News
अलवर

आंध्र प्रदेश में शेरों के बाड़े में कूद गया शख्स, हुई दर्दनाक मौत

तिरुपति में शेरों के बाड़े में कूद गया, जहां शेरों के नोचने से उसकी मौत हो गई। जबकि मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

अलवरFeb 17, 2024 / 12:03 pm

Rajendra Banjara

tirupati_zoo_man_jumps_into_lion_enclosure_in_andhra_pradesh.jpg

मृतक प्रहलाद गुर्जर (शेर की फोटो प्रतीकात्मक है)

बानसूर के बासदयाल क्षेत्र के गांव तुराना निवासी ड्राइवर युवक ट्रक लेकर आंध्र प्रदेश की तिरुपति गया था। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में शेरों के बाड़े में कूद गया, जहां शेरों के नोचने से उसकी मौत हो गई। जबकि मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। आधार कार्ड के आधार पर युवक की पहचान हुई। बासदयाल थाना प्रभारी अजय सिंह शेखावत ने बताया कि उच्च अधिकारियों से सूचना प्राप्त होने के बाद युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

25 फीट दीवार पर चढ़ा
जू के अधिकारियों के अनुसार मृतक एक ऐसे एरिया में घुस गया, जो कि आम लोगों के लिए खुला नहीं है और एक केयरटेकर की पीछे हटने की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए 25 फीट से अधिक ऊंची दीवार पर चढ़कर शेर के बाड़े में छलांग लगी दी। इससे पहले कि वहां मौजूद केयरटेकर कुछ कर पाता, शेर ने शख्स पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि शख्स जिस बाड़े में कूदा था वहां एक मादा और दो नर शेर रहते हैं। जिनमें से एक ने शख्स पर हमला किया।

Hindi News / Alwar / आंध्र प्रदेश में शेरों के बाड़े में कूद गया शख्स, हुई दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो