इन दिनों अलवर में तीन दिवसीय मत्स्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देसी पर्यटकों के साथ कई विदेशी पर्यटक भी सहभागिता दिखा रहे हैं। पर्यटकों के लिए खास आकर्षण इस बार सरिस्का में कांकवाड़ी फोर्ट की सैर रहा है। मत्स्य उत्सव के पहले दिन से ही पर्यटकों को कांकवाड़ी फोर्ट का भ्रमण कराया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को भी बड़ी संख्या में पर्यटक कांकवाड़ी फोर्ट पहुंचे।
सुबह-शाम को दिखे बाघ-बाघिन
सरिस्का में सैर करने वाले पर्यटकों को टाइगर के दर्शन हो जाए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। रविवार का दिन इस लिहाज से पर्यटकों के लिए खुशी भरा रहा। सुबह सरिस्का सफारी पर गए पर्यटकों को जोन नम्बर दो में अचानक बाघिन एसटी- 2 दिखाई दी। यह बाघिन रणथंभौर की विख्यात बाघिन मछली की बेटी है तथा सरिस्का में एसटी- 7, 8 व 13 की मां है। इस लिहाज से यह बाघिन सरिस्का का आकर्षण है। वहीं शाम के समय कांकवाड़ी फोर्ट की सैर पर गए पर्यटकों को किला देख वापस लौटते समय रास्ते में बाघ एसटी- 3 दिखाई दिया। कांकवाड़ी भ्रमण पर गए दल में दिल्ली, गुडगांवा सहित अन्य स्थानों के भी पर्यटक शामिल थे। इस दल में प्रदीप तोमर, गौतम सैनी, देवेन्द्र मुदगल, मुकेश गोयल, कृष्णलाल, राहुल अनेक लोग शामिल थे।