scriptजल जीवन मिशन की लाइन डालने के लिए को तोड़ी गई सड़क बन रही दुर्घटना का कारण, जिम्ममेदार नहीं दे रहे ध्यान | Patrika News
अलवर

जल जीवन मिशन की लाइन डालने के लिए को तोड़ी गई सड़क बन रही दुर्घटना का कारण, जिम्ममेदार नहीं दे रहे ध्यान

करीब 498 लाख रुपए किए गए थे स्वीकृत। स्वच्छ जलाशय, पंप हाउस, जल संबंध ग्रह, ट्यूबवेल निर्माण, लाइन डालने तथा सड़क मरम्मत जैसे कार्य करने थे समय पर पूरे

अलवरOct 11, 2024 / 07:31 pm

Ramkaran Katariya

मालाखेड़ा. नगर पालिका क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना में बिछाई गई सर्विस लाइन के लिए खोदी गई सड़क की मरम्मत ठेकेदार ने अभी तक नहीं की। जिसके चलते यह सड़क दुर्घटना का कारण बनती जा रही है।
मालाखेड़ा के मुख्य बस स्टैंड से लेकर सोलंकी मोहल्ला, जाट मोहल्ला, राजगढ़ गेट, पई गेट, गवर्नमेंट बालिका स्कूल तथा लक्ष्मणगढ़ सड़क के बीचोंबीच गहरी नाली बनती जा रही है। क्षेत्र के लोगों ने कई बार जलदाय विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराया। जनसुनवाई में भी परिवेदना दी गई है, लेकिन अभी तक समस्या हल नहीं हुई। इन सभी वार्डों की मुख्य सड़क की मरम्मत नहीं की गई। राजगढ़ रोड जाट मोहल्ले के समीप रहने वाले रामबाबू, सेवाराम, राजेंद्र कुमार शर्मा, कैलाश सोलंकी, गौरव सोलंकी, सतीश कुमार चौधरी, दीनाराम चौधरी, फूल सिंह जाट आदि ने बताया कि घरों पर नल का कनेक्शन देने के लिए मालाखेड़ा कस्बे में सड़क खोदकर छोड़ दी। अभी तक मरम्मत नहीं कराई गई। जहां आए दिन दुर्घटना हो रही है। आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही और उदासीनता का खमियाजा इस नाली में गिरने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है।
2 वर्ष के अंतराल के बाद भी मरम्मत नहीं

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से अगस्त 2021 में जल जीवन मिशन के लिए करीब 498 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे जिसमें स्वच्छ जलाशय, पंप हाउस ,जल संबंध ग्रह, ट्यूब वेल निर्माण, लाइन डालने का कार्य, तथा सड़क मरम्मत जैसे कार्य भी समय पर पूरे करने थे। यह योजना 2022 को पूर्ण रूप से पूरी करने का समय था। 2 वर्ष के अंतराल के बाद भी राइजिंग तथा सर्विस लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क की मरम्मत नहीं की गई।
समाधान कराया जाएगा

सहायक अभियंता जलदाय विभाग मालाखेड़ा हितेश कुमार का कहना है कि ठेकेदार को सड़क मरम्मत के निर्देश दिए हुए हैं। मालाखेड़ा कस्बे में जहां सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। इसका मौका निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

Hindi News / Alwar / जल जीवन मिशन की लाइन डालने के लिए को तोड़ी गई सड़क बन रही दुर्घटना का कारण, जिम्ममेदार नहीं दे रहे ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो