सिलीसेढ़ से पानी लाकर शहर की प्यास बुझाने की योजना बरसों से कागजों से बाहर नहीं निकल पाई। पहले कांग्रेस और भाजपा सरकार ने योजना को अटकाया हुआ है। हालांकि इस बार राज्य के बजट में सिलीसेढ़ प्रोजेक्ट की घोषणा हुई है, लेकिन अभी तक इस पर कोई हलचल शुरू नहीं हुई।
शहर में पानी के संकट को देखते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में सिलीसेढ़ प्रोजेक्ट तैयार किया गया। जिसके तहत सिलीसेढ़ में फिल्टर प्लांट लगा पाइप लाइन के माध्यम से शहर में पानी लाने की योजना बनाई गई। इसके लिए सिलीसेढ़ बांध का 100 एमसीएफटी पानी रिजर्व भी किया गया। ये प्रोजेक्ट 38.61 करोड़ रुपए का था, लेकिन राजनीति के चलते प्रोजेक्ट कागजों में ही अटका रहा। हालांकि दो बार इसके लिए प्रस्ताव सरकार को भेजे गए।
-
प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही प्रोजेक्ट को बदल दिया गया। यहां करीब 23 करोड़ की लागत से ट्यूबवेल लगा पम्प हाउस बना शहर में पानी लाने की योजना तैयार की गई। ये प्रस्ताव भी अटका रहा। अब सरकार ने बजट में इसकी घोषणा की, लेकिन बजट घोषणा के बाद भी इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हो सका है।
Hindi News / Alwar / सिलीसेढ़ से पानी लाने का प्रोजेक्ट बना फुटबॉल… शहरवासियों को नहीं मिल रहा पीने का पानी