scriptपैसे की मायाः पिता की मौत के बाद भी घूस लेने पहुंच गया अफसर, दो दिन में छह लाख लिए… रंगे हाथों पकड़ा गया तो बोला… मुझे फंसाया | Patrika News
अलवर

पैसे की मायाः पिता की मौत के बाद भी घूस लेने पहुंच गया अफसर, दो दिन में छह लाख लिए… रंगे हाथों पकड़ा गया तो बोला… मुझे फंसाया

अधिकतर अलवर जिले में ही इधर – उधर लगाए गए। 2006 में काम शुरू करने के बाद 2007 में ही पहली बार एपीओ हो गए। उसके बाद भरतपुर और भीलवाड़ा भी रहे। साल 2015 में एक बार फिर से एपीओ हो गए। उसके बाद भी उनका डर नहीं गया। दो बार एपीओ होने के बाद अब तीसरी तो तीन लाख लेते ट्रेप ही हो

अलवरMay 02, 2024 / 11:39 am

JAYANT SHARMA

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरएएस अधिकारी को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने अलवर जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार अहीर को गिरफ्तार किया है। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि सुरेश कुमार ने शराब की दुकान के गोदाम की लोकेशन पास करने की एवज में 6 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। ऐसे में परेशान ठेका संचालक एसीबी के पास पहुंचा व मामले की शिकायत एसीबी को दी। तीन लाख देते हुए आबकारी अफसर को कल रात ट्रेप करा दिया गया।

तीन लाख रूपए एक दिन पहले ले चुका था, तीन लाख के लिए परेशान कर रहा था अफसर

जांच में सामने आया कि ठेका संचालक से हर महीने बीस हजार रूपए देने की बात की गई थी। ऐसे में पुराना बकाया के नाम पर करीब छह लाख रूपए मांगे थे आबकारी अफसर ने। कल बुधवार को दूसरी किश्त लेते हुए अफसर को ट्रेप किया गया। इससे पहले मंगलवार को वह तीन लाख रूपए की पहली किश्त ले चुका था। दूसरी किश्त कार में ली गई और उसे घर लेकर आया तो वहां एसीबी पहुंच गई। अलवर के बुद्ध विहार स्थित सरकारी आवास पर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

2006 बैच के अफसर हैं सुरेश अहीर, इसी साल फरवरी में लगे थे आबकारी में, दो बार एपीओ हुए

सुरेश कुमार अहीर साल 2006 बैच के अफसर हैं। अधिकतर अलवर जिले में ही इधर – उधर लगाए गए। 2006 में काम शुरू करने के बाद 2007 में ही पहली बार एपीओ हो गए। उसके बाद भरतपुर और भीलवाड़ा भी रहे। साल 2015 में एक बार फिर से एपीओ हो गए। उसके बाद भी उनका डर नहीं गया। दो बार एपीओ होने के बाद अब तीसरी तो तीन लाख लेते ट्रेप ही हो गए।
उनके पिता की पंद्रह दिन पहले मौत हो गई थी। इस कारण वे लंबे अवकाश पर चल रहे थे। बताया जा रहा है कि सोमवार से ही काम पर लौटे थे और मंगलवार को ही खेल कर दिया। उसके बाद बुधवार को तो पकड़ लिए गए।

Home / Alwar / पैसे की मायाः पिता की मौत के बाद भी घूस लेने पहुंच गया अफसर, दो दिन में छह लाख लिए… रंगे हाथों पकड़ा गया तो बोला… मुझे फंसाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो