scriptअलवर: यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुट के बीच झगड़ा, पेचकस से हमला कर पूर्व छात्र की हत्या | student killed by attacking with a screwdrive in Raffles University | Patrika News
अलवर

अलवर: यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुट के बीच झगड़ा, पेचकस से हमला कर पूर्व छात्र की हत्या

रैफल्स यूनिवर्सिटी में सोमवार को छात्रों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े में एक पूर्व छात्र के सिर व सीने में पेचकस लगने से मौत हो गई और एक छात्र घायल हो गया।

अलवरNov 18, 2024 / 10:15 pm

Suman Saurabh

student killed by attacking with a screwdrive in Raffles University
नीमराणा (अलवर)। बहरोड़ -कोटपूतली जिले के नीमराणा जापानी जोन स्थित एक यूनिवर्सिटी में सोमवार को छात्रों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े में एक पूर्व छात्र के सिर व सीने में पेचकस लगने से मौत हो गई और एक छात्र घायल हो गया। अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना- प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइस के बाद पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने दो छात्रों को राउंडअप किया है।
पुलिस ने बताया कि रैफल्स यूनिवर्सिटी में सोमवार सुबह 10 से 11 बजे के बीच रंजिश को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। जाट बहरोड़ मुंडावर निवासी नितेश कुमार पुत्र धर्मपाल नीमराणा के एक निजी अस्पताल में कार्य करता था और यूनिवर्सिटी से उसने डी फार्मा की पढ़ाई की थी। उसके दोस्तों के साथ झगड़ा हुआ था। नितेश कुमार कार लेकर किसी कार्य से यूनिवर्सिटी कैम्पस पहुंचा था। दूसरे गुट के छात्रों ने नितेश के सिर व छाती में पेचकस मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें

जयपुर: अर्धनग्न अवस्था में सवाई जयसिंह की प्रतिमा पर बैठ गया युवक, करने लगा अजीब मांग

अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

घायल अवस्था में नितेश कुमार व मुंडनवाड़ा निवासी हिमांशु पुत्र नरेश कुमार को नीमराणा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने नितेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल में पहुंच गए। जहां पर उन्होंने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना -प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पेचकस नुमा हथियार से किया जानलेवा वार

यूनिवर्सिटी कैम्पस में हुई घटना की जानकारी मिलते ही नीमराणा पुलिस भी मौके पर पहुंची और यूनिवर्सिटी प्रबंधन व छात्रों से घटना की जानकारी ली। घटना को लेकर मृतक नितेश के भाई अशोक कुमार ने मामला दर्ज कराया है कि हिमांशु, रवि कुमार ने उन्हें बताया की सोमवार को वह यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट लेने के लिए गए थे। उसी दौरान आशीष, विशान्त जोशी, अंकित, सचिन सेन व 10-12 अन्य लोग आए। जिनके हाथों में धारदार हथियार व पेचकस नुमा हथियार थे। जिन्होंने उनपर हमला कर दिया। हमले में घायल नितेश की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दो छात्रों को राउंडअप किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
घटना की जानकारी देते हुए नीमराणा, एएसपी शालीनी राज ने बताया कि यूनिवर्सिटी में सोमवार को दो पक्षों के बीच रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। घटना में लगभग 7-8 लोग घटना में शामिल थे, जो कुछ पासआउट छात्र है, कुछ वर्तमान छात्र है। जिनकी जानकारी एकत्रित की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Hindi News / Alwar / अलवर: यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुट के बीच झगड़ा, पेचकस से हमला कर पूर्व छात्र की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो