29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर जिले में तेज बारिश के बाद सूखे पड़े बांधों में आया पानी, जयसागर में 11 फीट पानी तो सिलीसेढ़ में भी बारिश से असर

Siliserh Lake Alwar : अलवर में बारिश के बाद सिलीसेढ़, जयसागर, मंगलांसर आदि बांधों में पानी आया है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Jul 26, 2019

Siliserh Lake And Jai Sagar Dam Of Alwar Filled After Monsoon Rain

अलवर जिले में तेज बारिश के बाद सूखे पड़े बांधों में आया पानी, जयसागर में 11 फीट पानी तो सिलीसेढ़ में भी बारिश से असर

अलवर. Siliserh Lake Alwar : अलवर में मानसून की बारिश ( monsoon in alwar ) देर से पहुंची। लेकिन, दो दिन अच्छी बारिश होने से बांधों में पानी पहुंचने लगा है। लगातार कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश ने सूखे बांधों में पानी पहुंचा दिया। ( siliserh lake ) जिले में सबसे अधिक थानागाजी के जय सागर बांध में 11 फीट पानी आया है। जो पहले पूरी तरह सूखा था। जिले में सिंचाई विभाग के 21 में से केवल 5 बांधों में ही पानी पहुंचा है। शेष 16 बांध अभी सूखे पड़े हैं।

किस बांध में कितना पानी आया

सिलीसेढ़ बांध में एक फीट पानी आया। अब बांध में 13.3 फीट पानी है। मंगलांसर बांध में करीब 4 फीट पानी आने से कुल 10.3 फीट पानी हो गया। मानसरोवर बांध में 4.3 फीट पानी आया है। जो पहले सूखा पड़ा था। इसी तरह थानागाजी के जय सागर बांध में 11 फीट और चैतपुर बांध में 8.6 फीट पानी की आवक हुई है। बारिश से पहले जय सागर, चैतपुर व मानसरोवर बांध सूखे थे। केवल सिलीसेढ़ व मंगलांसर बांध में ही पानी था।

ये बांध अब भी सूखे

सिंचाई विभाग के अंतर्गत कुल 21 बांध हैं। जिनमें से रामपुरा थानागाजी, देवती राजगढ़, धमरेड राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, बघेरीखुर्द कोटकासिम, झिरोली तिजारा, खानपुर किशनगढ़बास, हरसौरा बानसूर, बाबरिया बानसूर, सिलीबेरी अलवर, ढिगोता राजगढ़, तुषारी कठूमर, निमाहेडी तिजारा, सोहरकाखुर्द तिजारा बांध में बिल्कुल पानी नहीं है। पिछले साल भी इन बांधों में पानी की आवक नहीं होने से अधिकतर सूखे ही रेह गए थे। कुछ बांधों में थोड़ा बहुत आया था। जिससे बांध सूख गए थे।

Read More : अलवर में तेज बारिश के बाद गरवाजी में झमाझम बहा झरना, सडक़ से गांव तक पहुंचा पानी, देखें तस्वीरें

अब दो-चार बारिश होने के बाद

सिंचाई विभाग के अधिकारियों का मानना है कि दो दिन कुछ जगहों पर अच्छी बारिश होने के कारण बांधों में पानी आने लगा है। दो-चार बार और अच्छी बारिश होने के बाद बांधों में तेजी से पानी की आवक होगी। अभी सबसे अधिक थानागाजी के बांधों में पानी आया है। वैसे बारिश सबसे अधिक बानसूर व सोडावास क्षेत्र में हुई है।

गरबा जी का झरना जारी

बांधों में पानी की आवक के साथ पर्यटन स्थलों पर रौनक लौटने लगी है। गरबाजी का झरना दो दिन से चल रहा है। पहले दिन झरने में अधिक पानी आया हालांकि दूसरे दिन गुरुवार का पानी की आवक कम हो गई। यहां सुबह से देर शाम तक स्थानीय पर्यटकों की भीड़ रहने लगी हैं। लेकन, सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन का कोई इंतजाम नहीं है।

Story Loader