scriptराजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पति-पत्नी की मौत, बहन की शादी की सालगिरह मनाने जा रहे थे मेहंदीपुर बालाजी | Road accident on Delhi-Mumbai Expressway in Alwar, husband and wife died | Patrika News
अलवर

राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पति-पत्नी की मौत, बहन की शादी की सालगिरह मनाने जा रहे थे मेहंदीपुर बालाजी

Delhi-Mumbai Expressway Accident: सबसे सुरक्षित माने जाने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला।

अलवरNov 29, 2024 / 02:59 pm

Anil Prajapat

Delhi-Mumbai Expressway accident
Alwar Road Accident: अलवर। सबसे सुरक्षित माने जाने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। अलवर जिले में शुक्रवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बड़ौदामेव में हुए भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं, बेटे सहित बहन-बहनोई और भांजा-भांजी घायल हो गए। जिनका अलवर के जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
बडौदामेव थाना पुलिस ने बताया कि सोनीपत निवासी कमल पुत्र बृजपाल अपनी बहन पूजा की शादी की सालगिरह के मौके पर अपनी पत्नी अनुष्का, बेटे विभान सहित बहन पूजा, बहनोई राजकुमार और भांजे-भांजी को अपनी कार से मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कराने ले जा रहे थे। एक्सप्रेस वे पर खोरपुरी पुलिया के पास चालक को नींद की झपकी आने से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलटकर पुलिया के बीच में फंस गई।

गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर

हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कमल पुत्र बृजपाल निवासी सोनीपत उम्र करीब 29 साल व उनकी पत्नी अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर एक्सप्रेस-वे कर्मचारी स्टाफ एवं थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों और घायलों को गाड़ी से निकाला।
यह भी पढ़ें

पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, शादी समारोह में जा रहे दो युवकों की मौत, तीसरा गंभीर घायल

हादसे में 5 घायल, अलवर रैफर

हादसे में विभान पुत्र कमल उम्र 2 साल, पूजा पत्नी राजकुमार उम्र 38 साल, राजकुमार पुत्र कुन्दनलाल उम्र 40 साल, दीवांशी पुत्री राजकुमार उम्र 3 साल और रूद्राक्ष पुत्र राजकुमार उम्र 2 साल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस द्वारा बडौदामेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में अलवर रैफर कर दिया। मृतकों के परिवारजनों को घटना की सूचना पुलिस द्वारा दे दी गई और शवों को स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Hindi News / Alwar / राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पति-पत्नी की मौत, बहन की शादी की सालगिरह मनाने जा रहे थे मेहंदीपुर बालाजी

ट्रेंडिंग वीडियो