बडौदामेव थाना पुलिस ने बताया कि सोनीपत निवासी कमल पुत्र बृजपाल अपनी बहन पूजा की शादी की सालगिरह के मौके पर अपनी पत्नी अनुष्का, बेटे विभान सहित बहन पूजा, बहनोई राजकुमार और भांजे-भांजी को अपनी कार से मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कराने ले जा रहे थे। एक्सप्रेस वे पर खोरपुरी पुलिया के पास चालक को नींद की झपकी आने से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलटकर पुलिया के बीच में फंस गई।
गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर
हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कमल पुत्र बृजपाल निवासी सोनीपत उम्र करीब 29 साल व उनकी पत्नी अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर एक्सप्रेस-वे कर्मचारी स्टाफ एवं थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों और घायलों को गाड़ी से निकाला। हादसे में 5 घायल, अलवर रैफर
हादसे में विभान पुत्र कमल उम्र 2 साल, पूजा पत्नी राजकुमार उम्र 38 साल, राजकुमार पुत्र कुन्दनलाल उम्र 40 साल, दीवांशी पुत्री राजकुमार उम्र 3 साल और रूद्राक्ष पुत्र राजकुमार उम्र 2 साल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस द्वारा बडौदामेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में अलवर रैफर कर दिया। मृतकों के परिवारजनों को घटना की सूचना पुलिस द्वारा दे दी गई और शवों को स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया गया है।