खैरथल जिले के बीबीरानी के ईकरोटिया निवासी दीक्षा सोनी ने 10वीं बोर्ड परिक्षा में 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दीक्षा सोनी खैरथल जिले में 100 प्रतिशत अंक लाकर इतिहास रचने वाली प्राची सोनी की छोटी बहन है। प्राची राजस्थान बोर्ड के विज्ञान संकाय में 100 में से 100 अंक हासिल कर टॉपर रही। ऐसे में छोटी बहन भी कहा पीछे रहने वाली थी। उसने भी राजस्थान 10वीं बोर्ड में 97.33 प्रतिशत अंक लाकर अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है।
भविष्य का सपना आईआईटी करना
टॉपर प्राची की बहन दीक्षा सोनी ने बताया कि वो स्कूल के अलावा घर पर भी नियमित पढ़ाई करती थी। यदि एक दिन कम समय मिला तो दूसरे दिन उसकी भरपाई के लिए थोड़ा ज्यादा पढ़ती थी। छात्रा दीक्षा सोनी ने इस कामयाबी का श्रेय गुरूजनों एवं माता-पिता को दिया है। दीक्षा सोनी पुत्री नरेन्द्र सोनी ने भविष्य का सपना आईआईटी करना बताया है।
पीयूष सैनी के 99 प्रतिशत अंक
कोटकासिम निवासी पीयूष सैनी पुत्र मुकेश सैनी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। होनहार छात्र के पिता मुकेश सैनी समाजसेवी है। छात्र की माता मंजूलता सैनी गृहणी है। छात्र के दादाजी हरिसिंह सैनी वरिष्ठ अध्यापक के पद सेवानिवृत्त है। छात्र ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय विद्यालय के गुरूजनों एवं अपने माता-पिता को दिया है। छात्र ने बताया की आगे चलकर वह आईपीएस बनना चाहता है।