scriptFalahari Baba News: रेप के आरोपी फलाहारी बाबा को इस आधार पर मिली जमानत | Rape accused Falahari Baba gets bail | Patrika News
अलवर

Falahari Baba News: रेप के आरोपी फलाहारी बाबा को इस आधार पर मिली जमानत

हाईकोर्ट ने अलवर में शिष्या के साथ बलात्कार करने के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे फलाहारी बाबा को राहत दी है।

अलवरApr 27, 2024 / 04:11 pm

Rajendra Banjara

Falahari Baba News: रेप के आरोपी फलाहारी बाबा को इस आधार पर मिली जमानतहाईकोर्ट ने अलवर में शिष्या के साथ बलात्कार करने के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे फलाहारी बाबा को राहत दी है। कोर्ट ने बीस दिन की पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया। कोर्ट ने पैरोल कमेटी के पैरोल मंजूर नहीं करने के 29 जनवरी के आदेश को रद्द कर दिया। साथ ही कहा कि सात साल से जेल में होने और आचरण संतोषजनक होने से याचिकाकर्ता को नियमानुसार पैरोल पर रिहा किया जा सकता है।

न्यायाधीश इन्द्रजीत सिंह और न्यायाधीश आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य उर्फ फलाहारी बाबा की पैरोल संबंधी की याचिका को मंजूर करते हुए यह आदेश दिया। याचिका में अधिवक्ता विश्राम प्रजापति ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता सात साल से जेल में है, लेकिन पुलिस अधीक्षक की प्रतिकूल टिप्पणी के कारण पैरोल कमेटी ने पैरोल आवेदन को निरस्त कर दिया। याचिकाकर्ता के संबंध में जेल अधीक्षक और सामाजिक न्याय विभाग की रिपोर्ट संतोषजनक है।

राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि पुलिस अधीक्षक ने याचिकाकर्ता के खिलाफ रिपोर्ट दी है ओर वह गंभीर अपराध में सजा काट रहा है। यदि पैरोल पर रिहा किया गया तो समाज और पीडिता पर इसका प्रभाव पड़ेगा। इस मामले में 21 वर्षीय विधि स्नातक छात्रा ने सितंबर 2017 में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें सात अगस्त 2017 को अलवर स्थित आश्रम में बलात्कार किए जाने का आरोप लगाया। इस मामले में 26 सितंबर, 2018 को एडीजे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

Hindi News / Alwar / Falahari Baba News: रेप के आरोपी फलाहारी बाबा को इस आधार पर मिली जमानत

ट्रेंडिंग वीडियो