महिपाल सिंह मकराना (Mahipal Singh Makrana) ने कहा कि राठौड़ सात बार विधायक रह चुके हैं। लोकसभा और राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें दरकिनार किया। ऐसे नेता को राज्यसभा का टिकट दिया, जो राजस्थान से आते ही नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में यदि भाजपा या कांग्रेस ने राजपूत समाज को दरकिनार किया तो पूरा समाज एकजुट होकर इसका बदला लेगा।
उन्होंने कहा कि राजपूत करणी सेना पिछले करीब 18 साल से समाज की सेवा कर रही है। जिस तरह से पूरे देश में महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं, उनके खिलाफ राजपूत करणी सेना मैदान में खड़ी है। उन्होंने कोलकाता और जोधपुर में हुई घटनाओं को लेकर भी आक्रोश जताया।
मकराना ने शहर कार्यालय का उद्घाटन किया
मकराना ने बुधवार को संगठन के अलवर शहर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नरूका, प्रदेश संगठन मंत्री दीपक सिंह तंवर, प्रदेश सचिव जसवंत सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेश चौहान, कानूनी सलाहकार शैलेन्द्र सिंह चौहान, विक्रम सिंह, दीपक भाटी, सूर्यप्रताप सिंह चौहान, शहर अध्यक्ष विशाल भाटी, महिपाल सिंह शेखावत, अतुल बना, गजेंद्र सिंह, जुग्गू बना, अचिन राघव व राकेश राघव आदि मौजूद रहे।