scriptRajasthan: राजस्थान के इस जिले में 10 सितंबर को रहेगी छुट्टी, स्कूल व सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद; जानें क्यों? | Rajasthan Holiday schools and government offices closed on 10th September in alwar | Patrika News
अलवर

Rajasthan: राजस्थान के इस जिले में 10 सितंबर को रहेगी छुट्टी, स्कूल व सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद; जानें क्यों?

Holiday: राजस्थान के इस जिले में 10 सितंबर को सरकारी दफ्तर व स्कूल बंद रहेंगे। जानें क्यों… ?

अलवरSep 07, 2024 / 02:27 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान के अलवर जिले में पांडुपोल हनुमान मंदिर पर 10 सितम्बर को मेले का आयोजन किया जाता है। जिसे लेकर स्थानीय अवकाशों के तहत जिला कलक्टर की ओर से अवकाश घोषित किया जा चुका है। यह मेला अलवर का महत्वपूर्ण आयोजन है। इस दिन जिले के स्कूलों व सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहता है।

हनुमान मंदिर पर लगता है मेला

अलवर जिले के सरिस्का बाघ परियोजना के अंर्तगत पांडुपोल हनुमान जी लक्खी मेला 10 सितंबर को शुरू होगा। इस मेले के अवसर पर करीब 50 हजार श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। पांडुपोल हनुमान मंदिर अलवर शहर के करीब 55 किलोमीटर दूर है। सरिस्का के बीचों-बीच स्थित इस हनुमान मंदिर का इतिहास महाभारत काल से है।
माना जाता है कि महाभारत काल में अज्ञातवास के दौरान भीम ने अपनी गदा से पहाड़ में प्रहार किया था, गदा के एक वार से पहाड़ टूट गया और पांडवों के लिए रास्ता बन गया। वहां आज भी पहाड़ के बीच में बड़ा छेद बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन जिलों में 7 सितंबर का रहेगा सार्वजनिक अवकाश! जानें क्यों?

पांड़ुपोल का पौराणिक इतिहास

पौराणिक कथाओं के अनुसार, पांडूपोल में बजरंग बली ने भीम को दर्शन दिए थे। महाभारत काल की एक घटना के अनुसार द्रौपदी अपनी नियमित दिनचर्या के अनुसार इसी घाटी के नीचे की ओर नाले के जलाशय पर स्नान करने गई थी। स्नान के बाद द्रोपदी ने महाबली भीम को पुष्प लाने को कहा तो महाबली भीम पुष्प की खोज करता हुआ जलधारा की ओर बढऩे लगा। आगे जाने पर महाबली भीम ने देखा की एक वृद्ध विशाल वानर अपनी पूंछ फैला आराम से लेटा हुआ था। वानर के लेटने से रास्ता पूर्णतया अवरुद्ध था ।
भीम के आगे निकलने के लिए कोई ओर मार्ग नही था। उन्होंने वृद्व वानर से कहा कि तुम अपनी पूंछ को रास्ते से हटा लो। वानर ने कहा कि मै वृद्व अवस्था में हूं। आप इसके ऊपर से चले जाएं। भीम ने कहा कि मैं इसे लांघकर नहीं जा सकता, आप पूंछ हटाएं। इस पर वानर ने कहा कि आप बलशाली दिखते हैं, आप स्वयं ही मेरी पूंछ को हटा लें। भीम ने वानर की पूंछ हटाने की कोशिश की तो पूंछ भीम से टस से मस भी ना हो सकी।
भीम की बार बार कोशिश करने के पश्चात भी भीमसेन वृद्ध वानर की पूंछ को नही हटा पाए और समझ गए कि यह कोई साधारण वानर नहीं है ।भीम ने हाथ जोड़ कर वृद्ध वानर को अपने वास्तविक रूप प्रकट करने की विनती की। इस पर वृद्ध वानर ने अपना वास्तविक रूप प्रकट कर अपना परिचय हनुमान के रूप में दिया।

Hindi News/ Alwar / Rajasthan: राजस्थान के इस जिले में 10 सितंबर को रहेगी छुट्टी, स्कूल व सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद; जानें क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो