scriptRajasthan By-Poll: राजस्थान की 7 सीटों पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों में अलवर सबसे आगे | Rajasthan By-Poll Alwar tops in complaints of code of conduct violation | Patrika News
अलवर

Rajasthan By-Poll: राजस्थान की 7 सीटों पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों में अलवर सबसे आगे

Rajasthan Assembly By Election: राजस्थान में 7 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए आचार-संहिता लगने के बाद उल्लंघन की शिकायतें कंट्रोल रूम से लेकर सी-विजिल पर काफी पहुंची।

अलवरNov 07, 2024 / 09:25 am

Anil Prajapat

Code of Conduct Violation Complaint
अलवर। राजस्थान में 7 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए आचार-संहिता लगने के बाद उल्लंघन की शिकायतें कंट्रोल रूम से लेकर सी-विजिल पर काफी पहुंची। इन सीटों पर 5 नवंबर तक 161 शिकायतें आईं, जिनमें 76 सही पाई गई और 85 फर्जी निकली। सही शिकायतों का निस्तारण आरओ के स्तर से किया गया। प्रदेश में सर्वाधिक आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें अलवर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आई हैं। हालांकि, सभी का निस्तारण कर दिया गया। अधिकांश शिकायतें होर्डिंग, बैनर लगाने की आई थीं।
भारत निर्वाचन आयोजन की वेबसाइट पर 7 सीटों की जिलेवार शिकायतों की संख्या दी गई है। अलवर के रामगढ़ क्षेत्र से 39 शिकायतें आईं, जिसमें 13 फर्जी निकली। 26 शिकायतें ठीक मिली, जिनका निस्तारण किया गया। दौसा में 21, डूंगरपुर में 19, नागौर में 23 शिकायतें सामने आईं। मालूम हो कि आचार संहिता 15 अक्टूबर को लगाई गई थी, जो 14 नवंबर की रात 12 बजे तक रहेगी। ऐसे में शिकायतों की संख्या में और वृदि्ध होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

दौसा, झुंझुनूं और खींवसर बनी हॉट सीट, बेनीवाल, मीना और ओला परिवार के लिए बड़ी चुनौती

 Rajasthan Assembly Bye Election

संहिता उल्लंघन का कोई बड़ा मामला नहीं

एक प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि आचार संहिता उल्लंघन का कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया। होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगाने की बात सामने आई, जो हटवा दिए गए। कुछ लोगों ने रंजिशन भी शिकायतें दर्ज कराई, जिन्हें निरस्त कर दिया गया।

Hindi News / Alwar / Rajasthan By-Poll: राजस्थान की 7 सीटों पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों में अलवर सबसे आगे

ट्रेंडिंग वीडियो