शाहरुख ने इस बाइक को बनाने में शीशम की लकड़ी का इस्तेमाल किया है। बाइक की पेट्रोल टंकी, मडगाड, नंबर प्लेट, बम्पर और साइलेंसर तक, सब कुछ लकड़ी का बना है। उन्होंने बाइक को वाटरप्रूफ पॉलिश भी किया है ताकि बारिश के मौसम में भी बाइक को कोई नुकसान न पहुंचे। इस पूरी प्रक्रिया में शाहरुख ने करीब 20 से 25 दिन का समय लगाया है।
शाहरुख ने बताया कि उन्हें बचपन से ही कुछ नया करने का शौक रहा है। उन्होंने अपनी इस बाइक को बनाने के लिए कई किताबें पढ़ीं और कई वीडियो भी देखे। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें काफी मुश्किलें आईं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से यह काम पूरा किया। शाहरुख की इस बाइक को देखकर लोग दंग रह जाते हैं। लोग उनकी कलाकारी की तारीफ करते नहीं थकते। शाहरुख ने बताया कि अब वह लकड़ी की कार बनाने की योजना बना रहे हैं। पुरानी बाइक को नई की तरह बनाने में करीब पच्चीस हजार तक का खर्च आया है। हांलाकि सबसे बड़ी बात ये है कि ये बाइक पूरी तरह से मोडिफाई कर दी गई है जो यातायात के नियमों का कहीं न कहीं उल्लघंन करती है।