scriptWooden Splendor Bike: लकड़ी की बाइक के बाद अब कार का नंबर, मेवात के शाहरुख ने बताया पूरा खर्च | Rajasthan Alwar News alwar man builds wooden bike | Patrika News
अलवर

Wooden Splendor Bike: लकड़ी की बाइक के बाद अब कार का नंबर, मेवात के शाहरुख ने बताया पूरा खर्च

Wooden Splendor Bike: सबसे बड़ी बात ये है कि इस बाइक पर सफर पहले से ज्यादा आरामदायक हो गया है।

अलवरDec 27, 2024 / 11:48 am

JAYANT SHARMA

Wooden Splendor Bike: अलवर के मेवात क्षेत्र में रहने वाले शाहरुख खान ने अपनी कलाकारी से सबको चकित कर दिया है। उसने अपनी मेहनत और जुनून से एक पुरानी स्प्लेंडर प्लस बाइक को पूरी तरह से लकड़ी की बाइक में तब्दील कर दिया है। यह बाइक न सिर्फ देखने में बेहद खूबसूरत है बल्कि यह शाहरुख की कलाकारी और कारीगरी का एक अद्भुत नमूना भी है। इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस बाइक पर सफर पहले से ज्यादा आरामदायक हो गया है।
शाहरुख ने इस बाइक को बनाने में शीशम की लकड़ी का इस्तेमाल किया है। बाइक की पेट्रोल टंकी, मडगाड, नंबर प्लेट, बम्पर और साइलेंसर तक, सब कुछ लकड़ी का बना है। उन्होंने बाइक को वाटरप्रूफ पॉलिश भी किया है ताकि बारिश के मौसम में भी बाइक को कोई नुकसान न पहुंचे। इस पूरी प्रक्रिया में शाहरुख ने करीब 20 से 25 दिन का समय लगाया है।
शाहरुख ने बताया कि उन्हें बचपन से ही कुछ नया करने का शौक रहा है। उन्होंने अपनी इस बाइक को बनाने के लिए कई किताबें पढ़ीं और कई वीडियो भी देखे। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें काफी मुश्किलें आईं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से यह काम पूरा किया। शाहरुख की इस बाइक को देखकर लोग दंग रह जाते हैं। लोग उनकी कलाकारी की तारीफ करते नहीं थकते। शाहरुख ने बताया कि अब वह लकड़ी की कार बनाने की योजना बना रहे हैं। पुरानी बाइक को नई की तरह बनाने में करीब पच्चीस हजार तक का खर्च आया है। हांलाकि सबसे बड़ी बात ये है कि ये बाइक पूरी तरह से मोडिफाई कर दी गई है जो यातायात के नियमों का कहीं न कहीं उल्लघंन करती है।

Hindi News / Alwar / Wooden Splendor Bike: लकड़ी की बाइक के बाद अब कार का नंबर, मेवात के शाहरुख ने बताया पूरा खर्च

ट्रेंडिंग वीडियो