scriptशराब फैक्ट्री पर पुलिस का छापा | Police raid on liquor factory | Patrika News
अलवर

शराब फैक्ट्री पर पुलिस का छापा

पुलिस ने मौके से भरे हुए 100 पव्वे और 700 कट्टों में भरा खाली बारदाना जब्त किया

अलवरFeb 25, 2018 / 12:34 am

Prem Pathak

Police raid on liquor factory
बहरोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुरा स्थित शराब फैक्ट्री ग्लोबस स्पिरिट्स में शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई की। जहां दूसरी शराब कंपनी की ट्रेडमार्क वाली बोतलों का उपयोग करना पाया गया। पुलिस ने फैक्ट्री से शराब के पव्वे और खाली बारदाना जब्त किया है। पुलिस उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी गुरुग्राम के अधिकारियों ने पुलिस को शिकायत दी कि ग्लोबस स्पिरिट्स कंपनी बहरोड़ में उनकी कंपनी के ट्रेड मार्क की खाली बोतलों इस्तेमाल कर उनमें उनमें देशी शराब भरकर उनकी कंपनी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिस पर उक्त कंपनी के अधिकारियों को साथ लेकर पुलिस ने शनिवार दोपहर ग्लोबस कंपनी में छापा मारा। जांच में वहां पर यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी के ट्रेडमार्क वाले पव्वों में ग्लोबस कंपनी ने शराब भर रखी थी। पुलिस ने मौके से भरे हुए 100 पव्वे और 700 कट्टों में भरा खाली बारदाना जब्त किया गया। जिस पर दूसरे का ट्रेडमार्क को इस्तेमाल करने पर कॉपीराइट एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।

Hindi News / Alwar / शराब फैक्ट्री पर पुलिस का छापा

ट्रेंडिंग वीडियो