अभी तक दो जिले ऑनलाइन प्रदेश के कोटा और अजमेर के पोस्ट आफिस कार्यालय को ऑनलाइन किया गया है। बाद अब अलवर को ऑनलाइन लाइव किया जा रहा है। अलवर का यह पोस्ट आफिस कार्यालय अभी तक कैम्प मोड में है। अब तक यहां से आवेदक के सभी कागजात स्केन होकर जयपुर जाते हैं।
हर दिन बनते हैं 40 पासपोर्ट अलवर जिला मुख्यालय पर पोस्ट आफिस में प्रतिदिन 40 पासपोर्ट बनते हैं। एक मार्च 2018 को अलवर के पोस्ट आफिस में पासपोर्ट कार्यालय खुला था जिसमें अभी तक 13 हजार 455 पासपोर्ट बन चुके हैं। पासपोर्ट सेवा केन्द्र प्रभारी सियाराम मीणा का कहना है कि अलवर में इस समय आवेदन करने पर 20 दिन के बाद की तिथि मिल रही है जिस पर आवेदक को आना होता है। यहां पासपोर्ट कार्यालय में सभी औपचारिकता पूरी कर फाइल जयपुर भेज दी जाती है जहां से पासपोर्ट पासपोर्ट इश्यू होकर आता है।